संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
उन्होंने केजरीवाल की ओर से बीजेपी पर लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अरविंद केजरीवाल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक हिलते हुए और घबराए हुए देखा गया, जिससे लगता है कि उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। उनकी बातें अजीब लग रही थीं।”
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से अपील करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि आपके नेता अरविंद केजरीवाल ने मानसिक संतुलन खो दिया है। इसलिए वे (सौरव भारद्वाज) दिल्ली सरकार के LNJP अस्पताल के डॉक्टरों का एक पैनल बनाएं, जो केजरीवाल का स्वास्थ्य जांचे और उन्हें उचित दवाएं तथा आराम की सलाह दें, खासतौर पर उनकी खांसी के लिए, जो फिर से बढ़ गई है।