संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा AAP पर धार्मिक उन्माद फैलाने, पूर्वांचल के गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों का वोट कटवाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा और AAP नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, वरिष्ठ नेता ओम पाठक, संकेत गुप्ता और विक्रम मित्तल शामिल रहे।
सचदेवा ने चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया से कहा, “हमने बांसुरी स्वराज के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाए, जिनसे पता चलता है कि आप दिल्ली का जनादेश चुराने की कोशिश कर रही है। वे दिल्ली में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं, गरीबों, मजदूरों और पूर्वांचलियों के वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। इनका दस्तावेज हमने आज चुनाव आयोग को साैंपा है।”
उन्होंने ने कहा, “गत 23 दिसंबर को मतदाता सूची फ्रीज हुई थी, लेकिन 23 दिसंबर से 06 जनवरी के बीच, 12-13 दिनों में, दिल्ली में 5.01 लाख नए वोटों के लिए आवेदन आए हैं। इन आवेदकों में 80 और 70 साल के लोग शामिल हैं। हमने चुनाव आयोग से कहा कि ये लोग कहां से आ रहे हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए।”
बीजेपी नेता ने कहा कि इसके अलावा नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर के बगल में दरगाह में 60 वोट बने हुए हैं, उसकी जांच के लिए आवेदन दिया है और साथ ही एक ही रैन वसेरा के नाम पर 250 वोट बना दिए हैं, उसकी जांच की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि सांसदों के घर काम करने वाले जो सरकारी क्वार्टर में रह रहे हैं, उनके वोट काटने के लिए श्री केजरीवाल ने जो आवेदन दिए हैं, उन तथ्यों की सच्चाई से आयोग को अवगत कराया गया है।
सियोलः दक्षिण कोरिया में पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रपति पद से हटाए गए यून सुक-योल को उनके आवास से गिरफ्तार…
Mahakumbh 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीसरा दिन है। महाकुंभ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लागू नहीं किये जाने को लेकर बीजेपी ने AAP, प्रदेश सरकार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी सांसद सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा…
प्रयागराजः आज मकर संक्रांति है और आज के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान हो रहा है। कड़ाके की ठंड की…