Subscribe for notification
ट्रेंड्स

महाकुंभ का अमृत स्नानः हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू, पूरे शरीर पर भभूत, घोड़े और रथ की सवारी तथा हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए संगम तट पर पहुंच रहे हैं सांधु-संन्यासी

प्रयागराजः आज मकर संक्रांति है और आज के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान हो रहा है। कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना संगम पर डुबकी के लिए देश और विदेश के लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है। चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है। आज अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा। वहीं, शिविर से निकलने और वापस आने में 12 घंटे से भी अधिक समय लगेगा।

हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू, पूरे शरीर पर भभूत, घोड़े और रथ की सवारी तथा हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम तट पर पहुंच रहे हैं।

निर्वाणी अखाड़े के साधु-संत स्नान कर चुके हैं। अब निरंजनी के संत संगम पहुंच गए हैं। नागा साधुओं के स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु हैं। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है।

स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर हैं। महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति संगम पहुंची। आपको बता दें कि वे निरंजनी अखाड़े के साथ हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ की मांग है कि सनातन बोर्ड का गठन हो। नहीं तो वक्फ बोर्ड भी भंग हो।

वहीं, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि राजसी अमृत स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है। आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं। भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है। इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं। आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे।
अमृत स्नान के लिए साधु-संन्यासी और नागा साधु त्रिवेणी की ओर बढ़ रहे हैं। उन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बैरिकेडिंग के पास मौजूद है। लोग नागा संन्यासियों को देखने के लिए उत्सुक हैं। भीड़ के प्रबंधन के लिए घुड़सवार पुलिसवाले लगाए गए हैं।

महाकुंभ में मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरा स्नान शुरू हो चुका है। लोग कतार बनाकर त्रिवेणी के तट की ओर बढ़ रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। साधु-संन्यासियों और अखाड़ों के स्नान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चारों तरफ से चाक-चौबंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह 5:00 बजे के बाद अखाड़े अमृत स्नान करेंगे।

अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के संतों और नागा साधुओं के स्नान का समय तय हो गया है। सबसे पहले महानिर्वाणी एवं अटल अखाड़े के संत स्नान करेंगे। शिविर से इनका प्रस्थान सुबह करीब सवा 5 बजे होगा और संगम पर सवा 6 बजे पहुंचेंगे। करीब 40 मिनट तक अमृत स्नान होगा।

इनके बाद निरंजनी और आनंद अखाड़ा के संत 7.05 बजे स्नान करेंगे। इसी क्रम में जूना, आवाहन एवं पंच अग्नि अखाड़ा के संत एक साथ सुबह 8 बजे स्नान करेंगे। इनके बाद निर्वाणी, दिगंबर, निर्मोही अखाड़ा के संत क्रमशः 10.40, 11.20 और 12.20 बजे स्नान करेंगे।

इनके बाद नया पंचायती अखाड़ा के संत दिन में 1.15 और बड़ा पंचायती के 2.20 बजे स्नान करेंगे। निर्मल पंचायती अखाड़ा के संत आखिर में 3.40 से 4.20 बजे तक स्नान करेंगे। इसके बाद करीब 5.20 बजे अपने शिविरों में पहुंचेंगे।

प्रशासन की ओर से मान्यता और परंपरा के अनुसार पूरी तैयारी की गई है। अखाड़ों के स्नान के संगम पर घाट सुरक्षित रहेगा। उस दौरान अन्य कोई स्नान नहीं करेगा। अखाड़ों के आने-जाने के लिए दो रास्ते बनाए गए हैं। दोनों रास्तों पर बैरिकेडिंग करके जालियां लगाई गई हैं। ताकि, संतों तक कोई पहुंच न सके।

General Desk

Recent Posts

महज एक लाख रुपये में घर लाएं Maruti WagonR, पढ़िए इस कार के बारे में सबकुछ

दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…

2 days ago

म्यांमार में तबाही के मंजरः विनाशकारी भूकंप के 24 घंटे बाद भी मलबे से निकाले जा रहे हैं शव, अब तक 1,644 की मौत

नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…

2 days ago

Chaitra Navratri 2025: कलश स्थापना के हैं दो शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

दिल्ली:  आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देशभर…

2 days ago

Chaitra Navratri 2025ः तीस मार्च से छह अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जाने कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्लीः इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा है और छह अप्रैल के नवमी के साथ इसका…

3 days ago

2025 का पहला सूर्यग्रहण आज, इन-इन देशों में देगा दिखाई, बरतें ये सावधानियां

दिल्लीः आज 29 मार्च है और आज 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लग रह है, जो आंशिक होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष…

3 days ago

म्यांमार-थाईलैंड में विनाशकारी भूकंपः 150 से ज्यादा की मौत, मलबे में तब्दील हुई बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत

नेपीदाः म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ म्यांमार में ही…

3 days ago