संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर चुनाव आयोग और चुनावी व्यवस्था को बदनाम करने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सोमवार को केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में राजनीतिक भूमि पूरी तरह खो चुके अराजक अरविंद केजरीवाल अब चुनाव आयोग तथा चुनावी व्यवस्था को बदनाम करने में लग गये हैं।
उन्होंने कहा,“बड़े- बड़े आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले केजरीवाल से मेरा एक सीधा सवाल है कि अवध ओझा ने दो दिसम्बर को आप की सदस्यता ली, उसी दिन से उनका चुनाव लड़ना तय था, तो वह वोट स्थानांतरित करवाने के लिए प्रक्रिया के अंतिम दिन छह जनवरी तक क्यों सोते रहे।”
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अवध ओझा का वोट तो तय समय अवधि के बाद भी स्थान्तरित करवाना है, लेकिन उन्हें तीन- चार बीजेपी सांसदों के घर में रहने वालों के समय पर आवेदित वोट बनने से परेशानी है।
उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से हार रहे हैं। वहीं, जंगपुरा में मनीष सिसोदिया और कालका में मुख्यमंत्री आतिशी मजबूत बीजेपी उम्मीदवार आने से चुनाव मैदान से बाहर जा चुकी हैं।
बीजेपी नेता ने कहा कि इसी हताशा में ग्रस्त अरविंद केजरीवाल आठ फरवरी को तय हार के दिन बोलने के लिए आज चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर भूमिका तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है,“उनकी (अरविंद केजरीवाल) की अजीब फितरत है। वह हर बार चुनाव आयोग के पास जाने से पहले अराजक शब्दों में आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं और फिर मिल कर बाहर आने पर ‘आई एम ग्रेटफुल’ कहते हैं।”