संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी की ओर से की गई क्राउंड फंडिंग की अपील को लेकर बीजेपी ने AAP पर हमला बोला है और पूछा है कि आखिर यह क्या है। क्या यह शराब घोटाले तथा गोवा चुनाव घोटाले से बचाये पैसे को ठिकाने लगाने का तरीका है या पंजाब में उधोगपतियों और अघिकारियों पर दबाव डाल कर उगाहे पैसे को राजनीतिक चंदे में बदलने का खेल है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को कहा कि आप 2013 से चुनाव लड़ रही है, यह उनका नौवां चुनाव है और अब अचानक “आप” नेताओं द्वारा चुनावी चंदे के लिए क्राउड फंडिंग की कहानी गढ़ने से दिल्ली की जनता हतप्रभ है।

उन्होंने कहा, “जनता आज सोच रही है कि यह क्राउड फंडिंग क्या शराब घोटाले और गोवा चुनाव घोटाले से बचाये पैसे को ठिकाने लगाने का तरीका है या पंजाब में उधोगपतियों और अघिकारियों पर दबाव डाल कर उगाहे पैसे को राजनीतिक चंदे में बदलने का खेल है।”

उन्होंने कहा, “पहले मनीष सिसोदिया, फिर दुर्गेश पाठक और अब मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा क्राउड फंडिंग से चुनाव चंदा एकत्र करने की बात बेहद संदेहास्पद है।”

उन्होंने कहा कि सिसोदिया पर शराब घोटाले का आरोप लगा और रिपोर्ट सामने आईं की शराब घोटाले के पैसे का बड़ा भाग गोवा चुनाव मे लगा। इससे पहले पाठक और फिर आतिशी “आप” के चुनाव प्रभारी रही हैं।

उन्होंने कहा कि हम शीघ्र चुनाव आयोग से निवेदन करेंगे कि जो भी प्रत्याशी क्राउड फंडिंग से चंदा एकत्र करने की बात करें, उनके फंड स्त्रोत की कानूनी पुष्टि चुनाव मतदान पूर्व की जाये और जानकारी जनता के समक्ष रखी जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here