संवादताताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को साथ खड़ा रहने का आरोप लगाया है। बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और फर्जी वोटिंग कार्ड बनाने को लेकर दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार थाने में एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच में पाया गया है कि सेक्टर 5 रोहिणी में एक दुकान के माध्यम से फर्जी आधार तैयार कराए जा रहे थे।

उन्होंने कहा, “इस संबंध में जब दुकान मालिक से पूछताछ हुई, तो पता चला कि घुसपैठिये और अवैध बंगलादेशियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाता था। यहां फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड बनवाया जाता था।”

बीजेपी नेता ने बताया कि पुलिस ने जब इस दुकान में इस्तेमाल लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की, तो इसमें आप के नेताओं का संबंध सामने आया। उन्होंने कहा, “26 आधार अपडेट फॉर्म मिले, जिसमें रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक मोहिंदर गोयल की मुहर और हस्ताक्षर मिले। इसके साथ बवाना विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक जय भगवानके हस्ताक्षर और मुहर मिले। सत्यापन करने के लिए जब पूछताछ हुई, तो 15 व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बन पाए इसके लिए आधार अपडेट फॉर्म पर विधायक मोहिंदर गोयल के हस्ताक्षर और मुहर लगवाए।”

उन्होंने कहा, “पूरा मामला देश की आंतरिक सुरक्षा है। ऐसे में देश और दिल्ली के नागरिक आप से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर क्यों आप नेतृत्व दिल्ली के आम नागरिकों के साथ नहीं, बल्कि बंगलादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ा नजर आ रही है।

आपको बता दें कि अवैध बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बरामद होने के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने श्री गोयल को नोटिस भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here