संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः जाट आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी ने AAP, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला बोला है और उनसे इस मसले पर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करने का आग्रह किया है।

दिल्ली बीजेपी की महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को केजरीवाल और आतिशी पर झूठ और भ्रम का जाल बिछाने तथा लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में चुनाव का बिगुल बज चुका है और केजरीवाल और  आतिशी हर दिन दिल्ली में झूठ और भ्रम का जाल बिछाने की कोशिश कर रहे  हैं।”

उन्होंने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पांच जनवरी को पत्र लिखा, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दिल्ली में यहां के जाटों को आरक्षण नहीं देने की बात कही। उन्होंने इस मुद्दे पर आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पिछले 10 साल में दिल्ली में जिनकी पूर्ण बहुमत की सरकार रही, उन्होंने कभी भी इस मुद्दे को विधानसभा में यहां सार्वजनिक मंच पर नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि आप सरकार में मंत्री रहे एवं अब बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने तीन बार जाट आरक्षण को लेकर बात की, लेकिन आप ने कभी भी इस मुद्दे को नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “चूंकि अब आप नेताओं को सत्ता गंवाने का भय सत्ता रहा है, तो वह इस मुद्दे को उठा रहे हैं और मुख्यमंत्री चिट्ठी लिख रही हैं, लेकिन दिल्ली की जनता और जाट समुदाय के लोग सब जानते हैं और उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।”

वहीं बीजेपी नेता एवं नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलदीप चहल ने कहा कि दिल्ली की सरकार वेंटिलेटर पर है, इसलिए जाट आरक्षण की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे एनडीएमसी का उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनवाया। बीजेपी  ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनवाया और  आम आदमी पार्टी उनका मजाक उड़ा रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जाटों ने भी बीजेपी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुद्दे को भटकाने के लिए जाटों के आरक्षण की बात कर रहे हैं, लेकिन जाट समुदाय उनके बहकावे में आने वाला नहीं है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here