संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी जल्द की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। इसको लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शुक्रवार यहां पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई, जिसमें बाकी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। पीएम मोदी बैठक में शामिल होने के लिए जब पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो जेपी नड्डा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस बैठक में नड्डा, मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, इकबाल सिंह लालपुरा ,बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े , दुष्यंत गौतम, पवन राणा, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, दिल्ली बीजेपी के सह प्रभारी अतुल गर्ग, सत्यनारायण जटिया, सुधा यादव सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए।
पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचने के बाद नये साल और आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देने के लिए बैठक को कवर कर रहे मीडिया दल से भी मिले।
आपको बता दें कि बीजेपी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 29 के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नयी विधान सभा के चुनाव की गजट अधिसूचना आज जारी हो चुकी है और नामांकन 17 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे।
पार्टी सूत्रों से मिली अनुसार बैठक में दिल्ली विधानसभा की बाकी बची 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुयी और पार्टी जल्द ही इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी।
बीजेपी द्वारा अब तक घोषित 29 प्रत्याशियों में बाहरी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का भी नाम है। पार्टी ने श्री वर्मा को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उतारा है। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी टक्कर देंगे ।
वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारप्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने गुरुवार को जाट समुदाय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…
मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…