संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को बीजेपी के खिलाफ एक नया पोस्टर जारी किया, तो बीजेपी ने इसको लेकर AAP और अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने AAP और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सत्ता जाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

सचदेवा ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता शुभेनदू शेखर अवस्थी और यासिर जिलानी भी उपस्थित थे। श्री सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को अपनी अंतर आत्मा की आवाज़ सुनाई दे रही है, जो उनसे कह रही की दिल्ली की सत्ता अब उनसे दूर हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के कल शाम पूर्वांचल के लोगों को नकली वोटर बताया था, जिससे उनके मन का वो काला सच फिर से सामने आया, जो पहली बार 2019 में नजर आया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जेल से बेल तो मिल गई, लेकिन उसी दिन से उनकी राजनीतिक शख्सियत खत्म हो गई है।
बीजेपी नेता कहा, “सत्ता खोने का बदला केजरीवाल जी आप दिल्ली वालों से ले रहे हैं, केजरीवाल जी आप भाजपा को कोस लीजिए, लेकिन प्लीज दिल्ली में तनाव ना फैलाईये, दिल्ली का विकास रोक कर, खजाना लूट कर आपने बहुत नुकसान कर दिया है। अब दिल्ली का सामुदायिक सौहार्द ना बिगाड़ो भाई।”

उन्होंने कहा कि कुर्सी नाटक से आज सुबह जारी एक घटिया पोस्टर तक आपने गत चार माह में हर सुबह दिल्ली भाजपा को कोसा है, लेकिन केजरीवाल जी दिल्ली अब और यह नहीं सह पायेगी।

उन्होंने कहा, “केजरीवाल आपका आज का पोस्टर आपके चरित्र को, आपकी हताशा को दर्शाता है। बीजेपी इसकी निंदा करती है और थोड़ी भी नैतिकता बची हो, तो इसको वापस लीजिए।”

उन्होंने कहा कि गत 13 सितंबर को उच्चतम न्यायालय की ओर से सख्त शर्तों के साथ एक कागज़ी मुख्यमंत्री के रूप में जेल से बाहर आये श्री केजरीवाल ने उसी दिन इस्तीफा ना देकर अपनी राजनीतिक आत्महत्या की ली थी।

आपको बता दें कि AAP ने BJP के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है, “जनता तय करे, दिल्ली का CM कौन होना चाहिए”। इस पोस्टर के माध्यम से AAP ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद को लेकर जनता से फैसला लेने की बात की है। वहीं, BJP इस पोस्टर को लेकर AAP पर निशाना साध रही है और इसे एक राजनीतिक शिगूफा करार दे रही है। दोनों पार्टियों के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप अब दिल्ली की सियासत को और ज्यादा गर्मा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here