Subscribe for notification
राज्य

केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी के पूर्वांच मोर्चा का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार, 50 से ज्यादा को हिरासत में लिया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताये जाने को लेकर बीजेपी AAP  और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमलावर है। इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्वांच मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को पानी की बौछारें की और 50 ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा ने यहां 11 अशोक रोड से पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के आवास की ओर बढ़ रहे थे। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे और जब प्रदर्शनकारियों ने उसे तोड़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए पानी की बौछार की तथा 50 से अधिक प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारी  केजरीवाल से पूर्वांचल समाज को लेकर कहे गए शब्द को वापस लेने और माफी मांगने की मांग कर रहे थे।

इस प्रदर्शन में एनडीएमसी के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, लक्ष्मीनगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, बीजेपी नेता सुमित भसीन, पूर्वांचल मोर्चा सह प्रभारी कौशल मिश्रा और मनीष सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्षा ऋचा पांडे मिश्रा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर त्यागी, पार्टी के कार्यालय मंत्री बृजेश राय, शुभेन्दु शेखर अवस्थी, यासिर जिलानी, मोर्चा के महामंत्री संजय तिवारी, विपिन बिहारी सिंह और हजारों  पूर्वांचलवासी शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें मंदिर मार्ग थाना में लेकर गई, जहां सांसद मनोज तिवारी उनसे मिलने के लिए पहुंचे। पुलिस ने हालांकि कुछ देर बाद प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया।

मनोज तिवारी ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सिर्फ़ पूर्वांचलवासियों को ही नहीं,  बल्कि दिल्ली में रहने वाले ऑटोवालों, झुग्गीवालों और वे सभी कारीगर, जो दिल्ली में रोज़गार के लिए रहते है, उन सब को गाली देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार मानसिक संतुलन खो चुके केजरीवाल को माफ नहीं करने वाली है और पूर्वांचलवासियों ने एकजुट होकर बीजेपी की सरकार लाने का फैसला कर लिया है। 

उन्होंने कहा कि आप नेता संजय सिंह जो ख़ुद पूर्वांचलवासी है, वह अपने नेता से ही पूछे कि वह दोगला हैं, क्योंकि केजरीवाल ने सभी पूर्वांचलवासियों को इसी शब्द से पुकारा है।
वहीं, दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि केजरीवाल पूर्वांचल समाज को गाली देने और उन्हें नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हम सबको वह मंजर याद है, जब कोरोना के समय में पहले कहा कि आप सभी किरायदारों को दिल्ली सरकार किराया देगी, लेकिन जब कोरोना अपने चरम पर था। उस वक्त इन्होंने सभी को बस में भरकर मौत के मुंह में छोड़ दिया था। आज दिल्ली का पूर्वांचल समाज केजरीवाल से सवाल पूछ रहा है कि उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए अगर कोई काम किया हो तो बताए।

संतोष ओझा ने कहा, “ केजरीवाल ने पूर्वांचल समाज को सिर्फ एक वोट बैंक समझा है और पिछले दस सालों से सिर्फ वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया है। उन्होंने रोहिंग्याओं और बंगलादेशियों को बसाकर पूर्वांचलवासियों को हमेशा ही नीचा दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास में अगर पूर्वांचलवासी का योगदान है, तो इस बार  केजरीवाल को सत्ता से उखाड़ फेंकने में भी हमारा सबसे बड़ा योगदान होगा। पूर्वांचल समाज अब जाग चुका है और इनके फर्जी वायदों को समझ चुका है।

वहीं, अभय वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने समाज के साथ मजाक करने का कम किया है। आज अगर पूर्वांचल समाज थम जाए, तो दिल्ली नहीं चलेगी। दिल्ली में जब हम अपनी आवाज उठाने के लिए लगातार एक साथ आ रहे हैं, तो यह बात श्री केजरीवाल को बुरी लग रही है।

General Desk

Recent Posts

Delhi Assembly Election Live: BJP और AAP में पोस्टर पर, बीजेपी ने केजरीवाल को बताया शीशमहल वाला आपदा-ए-आजम, AAP ने बीजेपी को बताया भारतीय गाली-गलौज पार्टी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और AAP के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया…

32 minutes ago

जाट आरक्षण के मुद्दे पर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश न करें आतिशी और आप नेताः कमलजीत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः जाट आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी ने AAP, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और…

2 hours ago

प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, एसटीसी टीचर्स को वेतन देने के लिए की एमसीडी को आठ करोड़ रुपये जारी करने की मांग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शिक्षा के मुद्दे पर AAP,…

11 hours ago

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा, पार्टी जल्द करेगी बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी जल्द की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान…

12 hours ago

अदालत से सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने ट्रम्प, न्यूयॉर्क कोर्ट ने पोर्न स्टार केस में जेल न भेजकर बिना शर्त दी रिहाई दी

वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को…

12 hours ago

सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…

1 day ago