Subscribe for notification
राजनीति

यूपी और बिहार के लोगों से नफरत करते हैं अरविंद केजरीवालः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है और उन पर यूपी तथा बिहार के लोगों से नफरत करने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि केजरीवाल ने बीजेपी पर यूपी और बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगाया है। इसके लेकर  दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित किया और कहा कि केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में बसे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से नफरत करते हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक  संजय मयूख और पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे।

इस दौरान सचदेवा ने कहा कि आदमी कितनी भी चतुराई कर ले,  लेकिन  मन का चोर जुबान पर और काला सच तो जरूर सामने आता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से इतना नफरत करते हैं कि उन्हें नकली वोटर कह दिया।      

उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने समय-समय पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। कभी स्वास्थ सेवाओं पर, तो कभी शिक्षा व्यवस्था पर बोझ कहा है और आज तो हर हद पार करके उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को नकली वोटर कह कर अपमानित किया है।”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग दिल्ली की अर्थ व्यवस्था का पहिया चलाते हैं। दिल्ली के सभी लोग उनकी मेहनत का सम्मान करते हैं और हम सब दिल्ली वाले मेहनतकश उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों  के अपमान का केजरीवाल से बदला लेंगे।

वहीं, मनोज तिवारी  कहा कि केजरीवाल और आप का पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का पुराना इतिहास रहा है और एक बार फिर से उन्होंने यही किया है।  उन्होंने कहा, “उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि आपकी हिम्मत कैसे हुई कि आप पूर्वांचलियों को फर्जी कहे।”

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के वादे, उनके होर्डिंग्स और आचरण-नियत सब फर्जी हैं। अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को बुलाकर वोटर बनवाते हैं और आज जब उन्हें निकालने का काम किया जा रहा है तो उन्हें जलन हो रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचलवासी दिल्ली आते हैं तो मेहनत मजदूरी करते हैं और एक छोटा मकान लेकर यहां सिर्फ अपना गुजर करते हैं,  लेकिन कभी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं करते।

उन्होंने कहा कि शीशमहल में रहने वाले श्री केजरीवाल तो दिल्ली के मालिक हैं,  इसलिए सिग्नेचर ब्रिज से अपने गुंडो से मुझे धक्का दिलवाकर जान से मारने का प्रयास किया था।

मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्वांचलवासियों को ना तो साफ पानी दे पाए, ना ही उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दे पाए,  यहां तक कि शिक्षा के नाम पर भी सिर्फ फर्जी वादे किए। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के शांति प्रिय लोगों को केजरीवाल पसंद नहीं है,  इसलिए ये लोग इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं।”

General Desk

Recent Posts

सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…

3 hours ago

AAP सरकार ने एक दशक में जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में डालने के लिए विधानसभा में कभी नहीं पारित किया प्रस्ताव, सियासी जमीन खिसकी, तो केजरीवाल का आई जाटों की यादः प्रवेश वर्मा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारप्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने गुरुवार को जाट समुदाय…

10 hours ago

सच और विकास को चुनेगी जनता, दिल्ली को आप-दा से करायेगी मुक्तः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…

16 hours ago

मशहूर फिल्मनिर्माता प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन, चमेली, सुर जैसी फिल्में बनाईं, राज्यसभा सांसद भी रहे

मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…

1 day ago

सचदेवा ने आतिशी पर साधा निशाना, बोले….AAP के नेताओं को हो चुका है हार का एहसास

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का…

1 day ago

आतिशी के आवास पर पहुंचे सचदेवा, बताया बंगले वाली दीदी, पूछा कितना बंगला चाहती हैं आतिशी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला…

1 day ago