संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारप्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने गुरुवार को जाट समुदाय के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की केंद्रीय सूची में शामिल किये जाने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली की AAP सरकार ने जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में डालने के लिये पिछले एक दशक में एक बार भी विधान सभा में प्रस्ताव नहीं पारित कराकर ओबीसी आयोग के पास नहीं भेजा। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल की सियासी जमीन खिसक गई और हार का डर सताने लगा, तो उन्हें जाटों की याद आ गई।
वर्मा ने यहां दिल्ली प्रदेश बीजेपी के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी भी जाति को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा विधान सभा में पारित करा कर भेजना पड़ता है, ओबीसी आयोग उस पर सुनवाई करके अपनी सिफारिश करता है।
आपको बता दें AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रवेश वर्मा को चुनावी समर में उतारा है। उन्होंने कहा कि केजवरीवाल से रहे कैलाश गहलोत ने दो बार जाटों को ओबीसी सूची में शामिल करने का प्रस्ताव परित करवाने के लिये उनसे आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने विधान सभा के विशेष अधिवेशन बुलाकर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को गालियां तो दीं, लेकिन जाटों को छोड़िए किसी भी जाति के ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया।
बीजेपी के पूर्व सांसद वर्मा ने कहा कि यह मोदी सरकार ही है, जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और दिल्ली देहात में विकास के बुनियादी काम किये। उन्होंने कहा कि बाहरी दिल्ली में विभिन्न राज्य मार्गों के विकास से दिल्ली के गावों का सम्पर्क बढ़ा है और उनकी जमीनों के दाम बढ़े और उनका लाभ उन्हें मिल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बाहरी दिल्ली की 28 की 28 सीटें जीत रही और दिल्ली में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी। उन्होंने कहा कि अब जब केजरीवाल की सियासी जमीन खिसक गयी है और हार का डर सता रहा है, जो उन्हें जाटों की याद आ रही है।
उन्होंने केजरीवाल पर जाट समुदाय और दिल्ली की गांव-देहात की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि जाट समुदाय के लोग हों, गुर्जर समुदाय के लोग हों, यादव या राजपूत समुदाय के लोग हों, दिल्ली के गांव-देहात के हर वर्ग के लोग हों, आम आदमी पार्टी (आप) से सभी नाराज हैं और उसके नेताओं को अपने क्षेत्र में घुसने नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया दिल्ली बाहरी क्षेत्र में 28 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर जाट, गुर्जर, यादव और राजपूत समुदाय के मतदाता अधिक हैं और इन क्षेत्रों के मतदाताओं ने एकमत होकर बीजेपी को वोट देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इन विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बैठक की और आप को सत्ता से उखाड़ फेंकने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद करती है, लेकिन केजरीवाल से इतना भी नहीं हुआ कि वह सूची बनाकर केंद्र सरकार को भेजे, ताकि सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि मिले। उन्होंने कहा, “ यह वही केजरीवाल हैं, जिनको मैंने कई बार पत्र लिखा कि मेरे पिताजी डॉक्टर साहिब सिंह वर्मा की समाधि स्थल दिल्ली सरकार की जमीन पर है, आप वहां उनकी समाधि का निर्माण करवा दीजिये, लेकिन उन्होंने आज तक मेरे पत्र का जवाब भी नहीं दिया। ”
उन्होंने कहा कि गांव-देहात के लोगों के जमीन का भाव बढ़ाने की बात हो या पोचनपुर में 26000 करोड़ रुपये की लागत से बने नेशनल कन्वेंशन सेंटर की, जो एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, यह काम केंद्र सरकार ने किया।
प्रवेश वर्मा ने कहा, “ मैं जब सांसद था, तो प्रधानमंत्री से कहा कि हमारे यहां पर देहात में कोई अस्पताल नहीं है, तो उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार करके 100 करोड़ रुपये राशि आवंटित की, जिसके कारण नजफगढ़ में अस्पताल बना। ”
उन्होंने कहा, “ किसी भी जाति को ओबीसी समूह में शामिल करने के लिये राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजना पड़ता है, लेकिन आप सरकार ने पिछले 11 वर्ष में इस संबंध में कोई प्रस्ताव केंद्र के पास नहीं भेजा, अब चुनाव में हार का डर सताने लगा, तो उन्हें जाट आरक्षण का मुद्दा उछाल दिया। ”
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…
मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला…