संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला बोला। सचदेवा सुप्रीम कोर्ट के पास 17 ए.बी. मथुरा रोड बंगले के बाहर पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि आतिशी के पास दो-दो बंगले हैं।

उन्होंने आतिशी5 को  ‘बंगले वाली देवी’ कहते हुए तीखा प्रहार किया और पूछा कि आखिर आतिशी कितने बंगले चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आतिशी के पास पहले से दो-दो बंगले हैं।
उन्होंने कहा कि यह बंगला आतिशी को आवंटित हैं, लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं कभी नहीं रही हैं और उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग कर अपने कुछ राजनीतिक साथियों को बंगले में रखा है।

इस मौके पर श्री सचदेवा के साथ दिल्ली प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, विक्रम मित्तल, शुभेंदू शेखर अवस्थी और अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री से सवाल किया और पूछा कि वह बताएं कि 17 ए.बी. मथुरा रोड बंगला किस बंगला है ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि क्या यह सच नहीं है कि 17 ए.बी. मथुरा रोड से तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 1998 से 2004 तक सरकार चलाई थी,  तो आतिशी क्यों नहीं चला सकतीं ? उन्होंने कहा कि आतिशी बतायें कि 2015 से 2024 तक श्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे,  तो फिर 6 फ्लैग स्टाफ रोड को मुख्यमंत्री आवास क्यों नहीं घोषित किया?
उन्होंने कहा कि वह बतायें कि 17 ए.बी. मथुरा रोड़ बंगला में कौन रहता है?

सचदेवा ने कहा है कि यह खेदपूर्ण हैं कि ओछी राजनीति में माहिर आम आदमी पार्टी के नेता शीशमहल बंगले की बदनामी से बचने के लिए प्रधानमंत्री आवास पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर सवाल पूछने से पहले ‘आप’ नेता यह जान लें, कि  प्रधानमंत्री आवास एक दर्जा प्राप्त आवास है, जहां प्रधानमंत्री रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में जो निर्माण हुए वह घोषित रूप से हुए,  जबकि केजरीवाल सरकार ने 06 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले का निर्माण चोरी चुपके नियम तोड़ कर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here