संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने वालों में AAP की महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अधिवक्ता रीना मेहरा और गीता कॉलोनी वार्ड से 2022 में हुए निगम चुनाव में “आप” प्रत्याशी कवलंजीत कौर सहित जनकपुरी क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर द्वारा संचालित संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं जनकपुरी से पार्टी प्रत्याशी आशीष सूद और कृष्णा नगर से प्रत्याशी डॉ अनिल गोयल भी उपस्थित रहे।
बीजेपी में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग उपाध्यक्ष शमशेर चहर, “आप” पदाधिकारी और जनकपुरी की विभिन्न धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े मनीष भसीन, हरपाल सिंह, जुगल किशोर बहल, लवन्या भगत, रेखा सिंह, प्रेमा सिंह, कृष्णा नगर से अश्वनी चौहान, कमलेश तिवारी, सनी चौहान, जॉनी, राहुल वशिष्ठ सहित लगभग 100 “आप” कार्यकर्ता शामिल हैं।
इस मौके पर मल्होत्रा ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने केजरीवाल के झांसे में आकर पार्टी को ज्वाइन किया था, अनेक ने नौकरी या व्यपार खो दिया, लेकिन इन लोगों को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन के नाम पर ठगने का काम किया है।
उन्होंने कहा आज इन लोगों को समझ में आ गया है कि अगर देश में कोई एक मुख्यमंत्री ऐसा है, जो जेल में जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं करता है, जो अपनी पुस्तक में लिखता है कि शराब के ठेके खुलेंगे, तो आरडब्ल्यूए से बात करके खुलेंगे, वही व्यक्ति पूरे देश में एक उदाहरण बन गया कि शराब के घोटाले कैसे होते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर देश में पॉलिसी चलती है, लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए पॉलिसी बनाई क्योंकि इन्हें उसमें से सिर्फ कमीशन कमाना था। शराब की पुरानी पॉलिसी पुरानी के आधार पर शराब के ठेकेदारों को केवल 2% कमीशन मिलती थी नई पॉलिसी की वजह से अरविंद केजरीवाल ने और उनकी टीम में 12% कमीशन कर दी। किसी की बढोतरी होती है तो 2% से 3% हो जाएगी, 4% हो जाएगा सीधा 12 फीसदी बढ़ा दिया जो किक बैक की चाल थी।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी से ही प्रताड़ित होकर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को छोड़ आज आम आदमी पार्टी के बहुत प्रमुख नेता गण भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
वहीं सूद ने जनकपुरी के “आप” एवं विभिन्न समाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत किया और कहा इन सब जनकपुरी के प्रभावशाली नागरिकों के बीजेपी में जुड़ने से वहां का विधानसभा चुनाव अब बीजेपी के पक्ष में इकतरफा हो गया है।
मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया…
दिल्लीः अंतरिक्ष वैज्ञानिक वी. नारायणन ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष संस्थान के नए प्रमुख होंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को वी.…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आगामी आठ फरवरी…