संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आगामी आठ फरवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कमल का फूल खिलेगा और दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषण किये जाने के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि जिस दिन का हर दिल्लीवाले को इंतजार कर रहा था, आखिरकार चुनाव आयोग ने उसे आज घोषित कर दिया।

उन्होंने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  आगामी 05 फरवरी को दिल्ली के 1,55,24,958 मतदाता एक  बेहतर और खूबसूरत दिल्ली बनाने वाले विजन को वोट करेंगे और 08 फरवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कमल का फूल खिलेगा और दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी।

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने संवाददाता सम्मेलन का संचालन करते हुए दावा किया कि 08 फरवरी को मतगणना के बाद बीजेपी की सरकार बनेगी। इस दौरान दिल्ली बीजेपी मीडिया रिलेशन विभाग प्रमुख विक्रम मित्तल और संकेत गुप्ता भी उपस्थित थे।

सचदेवा ने कहा कि जो लोग झूठ का गुब्बारा फूला रहे थे और चुनाव अधिकारियों को धमका कर राजनीतिक दवाब बना रहे थे, आज उन सब के मुंह पर ताला लगा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो तारीख बताई गई है, बीजेपी उसका स्वागत करती है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारी और दिल्ली को लूटने वाली आप-दा सरकार को सत्ता से भगाने के लिए संकल्पित है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे चुनाव के लिए 13033 बूथों पर हमारे कार्यकर्ता हैं और डोर टू डोर लोगों से संपर्क करना, वोटर लिस्ट की जांच करना और दिल्ली की जनता से केजरीवाल सरकार की 10 सालों की नाकामी से अवगत कराने का काम कर रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता की ओर से जो आवाज आ रही है,  वह परिवर्तन की,  बदलाव की आवाज है और वह बीजेपी सरकार बनवाने की आवाज है,  इसलिए दिल्ली से अब आप-दा जा रही है और बीजेपी आ रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव इस बार बुधवार को है और दिल्ली वाले इस बार इस दिन को सर्वश्रेष्ठ मतदान दिवस के रूप में बदलेंगे और दिल्ली में ऐतिहासिक मतदान के साथ सत्ता परिवर्तन होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here