संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज (मंगलवार) दोपहर 02 बजे होगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए यहां विज्ञान भवन में संवाददाताओं को आमंत्रित किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार अपराध 2:00 बजे राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्र शासित दिल्ली की विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।
आयोग द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार विज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। अवसर पर इस अवसर पर राजीव कुमार के साथ आयोग मे उनके के दो अन्य सहयोगी आयुक्तों के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है। 2020 में चुनावों की घोषणा 06 जनवरी को की गई थी और 08 फरवरी को मतदान हुआ था तथा 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी।
दिल्ली में 1.55 लाख वोटरः चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं।