Subscribe for notification
ट्रेंड्स

तृष्टिकरण की राजनीति में लिप्त AAP और कांग्रेस ने दिल्ली को किया बर्बाद, राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है बीजेपीः चुग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लः बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने AAP और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है और कहा है दिल्ली विधानसभा चुनाव को विकास बनाम विनाश की लड़ाई बताया है।  उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में  दलित स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज कहा कि एक ओर जहां बीजेपी दिल्ली को विकास की दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं ये दोनों पार्टियां इस बर्बाद करने पर तुली हुईं हैं।

उन्होंने कहा कि AAP ने पिछले 11 वर्षों में इसे बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बीजेपी ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडर की विरासत का सम्मान करते हुए उनके सिद्धांतों और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने डॉ. अंबेडकर को समर्पित पंचतीर्थ की स्थापना की, जबकि कांग्रेस और आप तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त रहीं तथा वंचित समुदायों के लिए आरक्षण प्रणाली को कमजोर करने का प्रयास करती रहीं।

बीजेपी नेता ने कहा कि देश के लोकतंत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री और मंत्री जेल से सरकार चलाये। उन्होंने कहा कि आप का एजेंडा सिर्फ झूठे वादे करना और भ्रष्टाचार में लिप्त रहना है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब घोटाला किया, जिससे परिवार तबाह हुए और छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया। उच्चतम न्यायालय ने श्री केजरीवाल को शराब घोटाले में प्रथम दृश्या अपराधी माना और इस पूरे घोटाले का सरगना बताया।

इस दौरान तरुण चुग ने AAP  सरकार और केजरीवाल की यमुना सफाई के झूठे वादों तथा असफलताओं को उजागर किया और कहा कि 11 साल से वादे किए गए, लेकिन नतीजा शून्य रहा। उन्होंने प्रदेस सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी को गैस चैंबर बनाने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना को लागू न करके  केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज के लाभ से वंचित कर दिया।

उन्होंने  दलित समुदाय की उपेक्षा करने को लेकर श्री केजरीवाल की कड़ी आलोचना की और कहा कि केजरीवाल सरकार ने अनुसूचित (एससी) आयोग का गठन नहीं किया और राज्यसभा में एक भी दलित सदस्य को नामित नहीं किया। वहीं, श्री मोदी ने गरीबों और दलितों के लिए 1665 फ्लैट्स, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, और 12 करोड़ परिवारों को शौचालय बनाने में सहयोग दिया।

चुग ने  केजरीवाल पर उनके सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर हुए खर्च को लेकर हमला बोला और कहा कि ‘शीश महल’ पर 52 करोड़ रुपये खर्च करने और 20-20 लाख के बाथटब लगवाने को जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल और आप  का असली मकसद झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जनता को धोखा देना है। साथ ही उन्होंने  दिल्ली की जनता से अपील की कि वे इस ‘आप+दा’ को हटाकर भाजपा को समर्थन दें और दिल्ली को विकास के रास्ते पर लेकर जाएं।

General Desk

Recent Posts

ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए वी नारायणन, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के हैं विशेषज्ञ

दिल्लीः अंतरिक्ष वैज्ञानिक वी. नारायणन ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष संस्थान के नए प्रमुख होंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को वी.…

11 hours ago

दिल्ली मोदी के नेतृत्व में खिलेगा कमल, बनेगी डबल इंजन की सरकारः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आगामी आठ फरवरी…

19 hours ago

Delhi Assembly Election 2025: सिंगल फेज में 05 फरवरी को दिल्ली में होगी वोटिंग, नतीजे 08 फरवरी आएंगे नतीजे

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार का चुनावी बिगुल बज गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने…

23 hours ago

अश्विनी वैष्णव ने टैक्सी और ऑटो चालकों को दी राहत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगने वाले पार्किंग शुल्क में की भारी कटैती

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दिल्ली के काली-पीली पट्टी वाली टैक्सी चालकों ऑटो…

1 day ago

दिल्ली में आज बजेगा चुनावी बिगूल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज (मंगलवार) दोपहर 02 बजे होगी।…

1 day ago

बिधूड़ी ने केजरीवाल और AAP पर दिल्ली के देहात क्षेत्र से विश्वासघात करने का लगाया आरोप, बहस की दी चुनौती

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और…

2 days ago