संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद हर्ष मल्होत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें इन घोषणाओं को लागू करने के लिए सत्ता में आने का इंतजार करने की क्या जरूरत है। बीजेपी सांसद ने सोमवार को यहां संवाददाता को संबोधित किया और कहा कि  केजरीवाल पिछले 10 सालों से सत्ता में है। इस समय उनकी सरकार है, फिर उन्हें किसी योजना की घोषणा करने क्या आवश्यकता है। सिर्फ मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर इन सभी घोषणाओं को पास करें और कल से लागू कर दें, लेकिन उन्हें तो सिर्फ चुनावी घोषणा करनी है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की मौजूदा घोषणाएं ठीक उसी तरह की हैं, जैसे उन्होंने यमुना की सफाई और दिल्ली से कूड़ा हटाने की घोषणा की थी, लेकिन आज भी यमुना पूरी तरह से मैली है और दिल्ली को कूड़ों के पहाड़ का शहर बना दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं और वह हर वक्त इसको साबित करते हैं।

बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि मेरे पास निगम आएगी, तो गाजीपुर का कूड़ों का पहाड़ एक साल में खत्म कर देंगे, लेकिन जब एक साल बाद पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी दो साल और लगेंगे।उन्होंने कहा कि यहां 140 लाख मिट्रिक टन कूड़ा अभी भी पड़ा है और 2600 मीट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन आता है, इसलिए  केजरीवाल और दिल्ली के महापौर को बताना चाहिए कि कूड़े को कम करने के लिए इन्होंने क्या किया है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ झूठ बोलना और चुनावी घोषणा करना केजरीवाल की पुरानी आदत है, लेकिन आज विकास के कार्य को बताने का समय है और दिल्लीवाले पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने क्या किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में हैं और तीनों जगहों को मिलाकर 229 लाख मीट्रिक टन कूड़ा है, जिसे साफ करने के लिए श्री कोई केजरीवाल ने कोई योजना नहीं बनाई है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी की सफाई को एक समिति बनायी थी और उपराज्यपाल को इसका प्रमुख बनाया, लेकिन यमुना नदी साफ ना हो, इसलिए इस समिति के खिलाफ केजरीवाल उच्चतम न्यायालय चले गए और 8500 करोड़ रुपये हड़पने वाले केजरीवाल शीर्ष अदालत से स्टे लेकर आ गए।

मल्होत्रा ने सवाल किया कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब चाहती है कि जब केंद्र सरकार ने यमुना सफाई पर काम शुरू किया, केजरीवाल सरकार ने उच्चतम न्यायालय क्यों गयी थी।

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल 500 नये विद्यालय बनाने का वादा किया था, लेकिन पांच विद्यालय भी नहीं बना बाए। इसी तरह से 20 कॉलेज का वादा था, लेकिन एक भी नहीं बना पाए। उन्होंने बीजेपी की केन्द्र सरकार ने तीन कॉलेज का शिलान्यास किया है और एक विश्वविद्यालय का परिसर बनाकर तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। सरकार बनने के100 दिन के अंदर ही मोदी सरकार ने आय़ुष्मान योजना लागू कर दी, लेकिन केजरीवाल की जनता से दुश्मनी के कारण यह दिल्ली में लागू नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here