Subscribe for notification
राजनीति

केजरीवाल की हार से डरे AAP नेता लगा रहे हैं बीजेपी पर झूठे आरोपः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी ने AAP की ओर से पार्टी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लोगों का वोट कटवाने के लगाए गए आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार के डर से बौखलाए AAP  नेता पार्टी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सोमवार को AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल की हार के डर से बौखलाए AAP  नेता बीजेपी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसी पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को एक विधानसभा क्षेत्र को लेकर संवाददाता सम्मेलन करना पड़े,  तो संदेश साफ है कि वह पार्टी उस विधानसभा क्षेत्र में बहुत पीछे है या यूं कहें कि हार रही है। उन्होंने कहा, “आज जिस बौखलाहट में मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को संवाददाताओं को संबोधित किया, उससे यह स्थापित हो गया है कि केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि गत सप्ताह उन्होंने पत्रकार वार्ता के मध्यम से आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा द्वारा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े चुनाव अधिकारियों पर 03 वर्ष पहले सरोजनी नगर जैसे क्षेत्रों से दूसरे स्थानों पर जा चुके झुग्गी बस्तियों के वोटरों के वोट वहीं बने रहने देने का दबाव डाल रहे हैं। साथ ही संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने वाली महिला सुरेश कुमार के उन्हीं की परिचित होने की बात कही थी। उस दौरान हमने तरुण चौटाला नामक व्यक्ति के द्वारा नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने और काटने को लेकर कई आवेदन दाखिल करने की बात उठायी थी।

बीजेपी नेता ने कहा, “ उस दौरान मैंने कहा था कि नई दिल्ली विधानसभा से शिफ्ट हुए वोटर और मृत लोगों के वोट कट जाने की जानकारी मिलने के बाद से श्री केजरीवाल तनाव में हैं,  क्योंकि यही झुग्गी बस्तियों के वोट उनकी राजनीतिक ताकत थी। आज ‘आप’ नेताओं ने तरुण चौटाला और सुरेश कुमार के वजूद को भी स्वीकार कर लिया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की अधिकांश रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) आज अपने कार्य क्षेत्रों में से नकली, दूसरी जगह जा चुके और मृतकों के वोट कटवाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश सामाजिक संस्थाओं के लोग रोहिंग्या और बंगलादेशी मुसलमानों के वोट कटवाना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीम केजरीवाल को यह समझ लेना चाहिए कि आज यहां का नागरिक समाज दिल्ली को एक नई सुबह देना चाहता है, नये विकास के अवसर देना चाहता है और इसके लिए सबसे पहले वह दिल्ली को नकली वोटरों से मुक्त करना चाहता है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल नकली वोट कटने का विरोध करेगा,  जनता उसे दिल्ली से विदा कर देगी।

गौरतलब है कि आतिशी, संजय सिंह और राघव चड्ढा ने आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का वोट कटवाने का आरोप लगाया।

General Desk

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

8 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

8 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

9 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago