दिल्ली: बीजेपी के पूर्व सांसद एवं विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवाद में हैं। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणई की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच X पर उनके बयान का वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में रमेश बिधूड़ी कहते दिख रहे हैं कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।”
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवों के नामों का ऐलान हैं। इनमें से 07 नेता हाल ही में AAP और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली से चुनावी समर में उतारा है। वहीं, से CM आतिशी के खिलाफ कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है।
पार्टी ने पहली सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया है। 29 उम्मीदवारों की सूची में 13 उम्मीदवारों को रिपीट किया है, जबकि 16 के टिकट बदले हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। 21 सितंबर 2023 को संसद में स्पेशल सेशन के दौरान बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखकर इसकी शिकायत भी की थी।
बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की थी और तब के सांसद बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बसपा सांसद ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे थे, जिस पर पलटवार करते हुए बिधूड़ी ने दानिश को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज (मंगलवार) दोपहर 02 बजे होगी।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद हर्ष मल्होत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठी घोषणाएं करने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्य़क्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने AAP की ओर से पार्टी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लोगों का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास के…