Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें, 550 शटल बसों का भी होगा परिचालन, स्पेशल मेमू चलाएगा रेलवे

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धर्म और अधात्यम के मेले में देश और दुनियाभर के लोग पधारने वाले हैं। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर यहां पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रयागराज में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें आ रही हैं, जो परिवहन निगम द्वारा चलाई जाएंगी। ये बसें मौनी अमावस्या से पहले ही चलने लगेंगी। इसके अलावा नगरीय परिवहन सेवा की 200 इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन होगा। महाकुंभ के बाद इन बसों का उपयोग प्रयागराज से नजदीकी जिलों के लिए किया जाएगा।

महाकुंभ के लिए 40 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीद ली गई हैं। इन बसों को परिवहन निगम के माध्यम से चलाया जाएगा। इनका संचालन सबसे पहले प्रयागराज में ही किया जाएगा। महाकुंभ के बाद इन बसों को इंटरसिटी के रूप में चलाया जाएगा। नई बसों को प्रयागराज भेजा जा रहा है और अगले सप्ताह इनके प्रयागराज पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। सभी बसें मौनी अमावस्या से पहले ही अपनी पूर्ण क्षमता के साथ चलने लगेंगी।

परिवहन निगम की ओर से बसों के संचालन को लेकर सूचना के अनुसार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की सड़कों पर 40 ई बसें निगम चलाएगा। अगले सप्ताह 10 से 15 ई बसें प्रयागराज पहुंच जाएंगी। शेष अन्य बसें मौनी अमावस्या के पूर्व यहां पहुंचेगी। इन इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मीटर है। एक बार चार्ज करने पर यह न्यूनतम 200 किमी की यात्रा तय कर सकती हैं।

 

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के जीएम प्राविधिक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला शुरू होने से पूर्व 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रयागराज में शुरू हो जाएगा। मौनी अमावस्या तक स्विच मोबिलिटी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी 40 बसें सीधे प्रयागराज पहुंचेंगी।

पहले हम बसों के मिलने पर प्राथमिक निरीक्षण कानपुर में करते थे, लेकिन अब महाकुंभ में इनकी जांच प्रयाग डिपो में होंगी और तत्काल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
नगरीय परिवहन सेवा की 200 बसों का भी संचालन

महाकुंभ के दौरान 550 शटल बसों का संचालन होना है। इसमें 350 बसें परिवहन निगम की साधारण बसें होंगी। जबकि नगरीय परिवहन सेवा के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन होगा। इसके लिए तीन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 10 जनवरी से पहले बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

संयुक्त निदेशक जयदीप वर्मा ने बताया कि चार्जिंग प्वाइंट लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। हमने अपनी तैयारी कर ली है। अगले सप्ताह में बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 200 इलेक्ट्रिक बसें शटल बसों के रूप में चलेंगी। नौ मार्ग इसके लिए चिह्नित किए गए हैं।

महाकुंभ के बाद इन्हीं 40 बसों का उपयोग प्रयागराज से नजदीकी जिलों के लिए किया जाएगा। इसमें प्रयागराज से चित्रकूट, बांदा, विंध्याचल, मीरजापुर, वाराणसी, अयोध्या धाम, लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इन बसों की चार्जिंग के लिए प्रयाग डिपो कार्यशाला राजापुर में चार्जिंग स्टेशन बनेगा। अभी शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसें नगर निगम सीमा में चल रही हैं, लेकिन यह पहली बार होगा कि इंटरसिटी के रूप में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रयागराज परिक्षेत्र को 24 ई बसें आवंटित की गई हैं। इन बसों को सात शहरों के बीच चलाया जाएगा।

इसमें प्रयागराज-वाराणसी (126 किमी) मार्ग पर 10, प्रयागराज-लखनऊ (200 किमी) के लिए दो, प्रयागराज-अयोध्याधाम (184 किमी) दो, प्रयागराज-विंध्याचल-मीरजापुर-वाराणसी (167 किमी) के लिए पांच व प्रयागराज-चित्रकूट-बांदा (198 किमी) के लिए पांच बसें चलेंगी। इलेक्ट्रिक बसों की 3×2 और 2×2 सीटर बसों में लखनऊ का किराया 357 व 416 रुपये, अयोध्या का 318 व 373 रुपये व वाराणसी का किरया 227 व 263 रुपये प्रस्तावित है।

यह इलेक्ट्रिक बसें उच्चकोटि की हैं और एक बार में न्यूनतम 200 किमी की यात्रा करेंगी। लिथियम-आयन बैटरी पर आधारित इन बसों की फ्लैश चार्जिंग होगी। यानी चार्जिंग में कम समय लगेगा और यह अधिकतम दूरी तय करेंगी।

वहीं. प्रयागराज में कुंभ मेला को लेकर रेलवे डिपार्टमेंट ने स्पेशल मेमू चलाने की तैयारी की है। 10 जनवरी से प्रयागराज तक ये ट्रेन चलेगी। इसका स्टॉपेज हमीरपुर जिले के रागौल, भरुआ सुमेरपुर समेत तमाम रेलवे स्टेशन पर होने से यहां व्यापारियों और आम लोगों में खुशी देखी जा रही है। इसके साथ ही यात्रीगणों की सुविधा के लिए सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक विशेष ट्रेन चलेगी।

प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेला को लेकर जहां योगी सरकार ने बड़े इंतजाम किए हैं, वहीं परिवहन निगम के बाद अब रेलवे डिपार्टमेंट ने भी आम लोगों को बड़ी सौगात दी है। भरुआ सुमेरपुर रेलवे के स्टेशन मास्टर अमानउद्दीन ने बताया कि महाकुंभ मेला के मद्देनजर रेलवे ने गोविंदपुरी से प्रयागराज तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालक 10 जनवरी से किए जाने की घोषणा की है।

मेमू ट्रेन की टाइमिंग: ये ट्रेन दस जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे गोविंदपुरी से रवाना होकर हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन में सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर आएगी। यह महाकुंभ मेला स्पेशल मेमू गोविन्दपुरी से चलकर भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट धाम कर्वी, मानिकपुर, दबौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी होकर प्रयागराज पहुंचेगी। यहां से यह प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिंदकी रोड, होकर गोविंदपुरी पहुंचेगी।

इसी तरह गोविंदपुरी से शाम पौने चार बजे स्पेशल मेमू ट्रेन रवाना होकर बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा होते हुए प्रयागराज और प्रयागराज से मानिकपुर, चित्रकूट धाम कर्वी, अतर्रा, बांदा होकर भरुआ सुमेरपुर में रात में दो बजकर पैंतीस बजे पर आएगी। यहां से हमीरपुर रोड, मानिकपुर, भीमसेन होकर सुबह सात बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से महाकुंभ मेला आने जाने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

रेलवे ने यात्रीगणों की सुविधा के लिए स्पेशल यात्री गाड़ी के संचालन की भी घोषणा की है। रेलवे बेवसाइट के अनुसार यहां साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन संख्या-04115 नौ जनवरी को सूबेदारगंज (प्रयागराज) से दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर फतेहपुर, गोविंदपुरी होते हुए 17.35 बजे हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन आएगी।

यहां से यह रागौल, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, सतना. मैहर, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भूसावल, नासिक, इटारसी, कल्याण होकर दस जनवरी को 20.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या-04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होकर ठाडे होकर वापस आएगी। ये 11 जनवरी की रात साढ़े बारह बजे सुमेरपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी। इस साप्ताहिक विशेष यात्री ट्रेन के संचालन से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से आने जाने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

General Desk

Recent Posts

दिल्ली में आज बजेगा चुनावी बिगूल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज (मंगलवार) दोपहर 02 बजे होगी।…

4 hours ago

बिधूड़ी ने केजरीवाल और AAP पर दिल्ली के देहात क्षेत्र से विश्वासघात करने का लगाया आरोप, बहस की दी चुनौती

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और…

10 hours ago

सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं केजरीवालः मल्होत्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद हर्ष मल्होत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठी घोषणाएं करने का…

11 hours ago

केजरीवाल के शीश महल पर खर्च हुए हैं 75 से 80 करोड़ रुपयेः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्य़क्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री…

15 hours ago

केजरीवाल की हार से डरे AAP नेता लगा रहे हैं बीजेपी पर झूठे आरोपः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने AAP की ओर से पार्टी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लोगों का…

16 hours ago

सचदेवा ने केजरीवाल को दी विकास के मुद्दे पर बहस की चुनौती

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास के…

2 days ago