संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है और कहा है कि AAP के नेताओं संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और प्रियंका कक्कड़ का बयान पार्टी की राजनीतिक निराशा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि AAP के नेताओं को पहले से पता था कि वे 2025 का चुनाव हार रहे हैं और आज बीजेपी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के बाद उन्हें यह यकीन हो गया है कि यह लड़ाई अब उनके हाथ से निकल चुकी है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल की टीम अब अच्छे से जानती है कि दिल्ली के लोग उनकी झूठी और अवास्तविक योजनाओं को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।इसलिए उनकी हार अब सुनिश्चित हो चुकी है।