संवाददाताः
दिल्लीः बीजेपी ने ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं पर चुनाव आयोग को धमकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा है कि AAP के नेताओं को विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे छटपटा रहे हैं और अधिकारियों को धमका रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि AAP के दो सांसद चुनाव आयोग के कार्यालय में जाकर अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा नई दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव आयोग के कार्यालय जाकर उन्हें धमकाते हैं और फिर वह काम करने को कहते हैं, जो असंवैधानिक है।
उन्होंने बताया कि राघव चड्ढा 21 दिसंबर, 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को तथा राघव चड्ढा और संजय सिंह तीन जनवरी को चुनाव आयोग के कार्यालय में जाकर कहते हैं कि मतदाता केंद्र संख्या 50 धोबी घाट और मतदाता केंद्र संख्या 53 सरोजिनी नगर जहां की तीन से चार साल पहले सारी झुग्गियां शिफ्ट कर दी गई, उनके वोट वहीं बने रहने दें।
उन्होंने कहा कि आप के दोनों सांसदों का कहना है कि वहां की वोट नहीं कटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरोजनी नगर की सारी झुग्गियों को शिफ्ट कर दिया गये, लेकिन दोनों चाहते हैं कि यहां के वोट नहीं कटने चाहिए।
सचदेवा ने कहा कि मतदाता केंद्र संख्या 18 जहां की झुग्गियों को हटाकर इनको द्वारका शिफ्ट किया गया, लेकिन दोनों चाहते हैं इनका वोट नहीं कटना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है कि चुनाव आयोग किस प्रकार काम करेगा, यह अब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके राज्यसभा सांसद तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीएलओ काम कर रहा है, वह साफ कह रहा है कि यह लोग नहीं रहते हैं, लेकिन बीएलओ को भी धमकाने का काम आप द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीएलओ ने इस पूरे मामले में लिखित में 29 दिसंबर को शिकायत दी है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त होते हुए दिखाई दे रहा…
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 57.85% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग नार्थ-ईस्ट दिल्ली में…
दिल्लीः वित्त मंत्रालय के कर्मचारी अब ऑफिस की ओर से दिए गए कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट जैसी डिवाइस पर ChatGPT…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया।…