संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है और उनसे दो महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में दिल्ली के महापौर महेश कुमार खीची की पत्नी के रूप में पंजीकृत होने की जांच कराने और महेश कुमार खीची को पद से हटाने या उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने वीके सक्सेना को लिखे पत्र में कहा है कि महेश कुमार खीची से संबंधित एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे ने मुझे आपको पत्र लिखने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा है कि महेश कुमार खीची करोल बाग के नेहरू नगर में छोटे से मकान एफ-12 में रहते हैं। उनका नाम करोल बाग विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के पार्ट 40 में दर्ज हैं। इस सूची में उनके साथ दो महिलाओं को उनकी पत्नी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
BJP प्रवक्ता ने कहा कि महेश कुमार खीची उपर्युक्त मतदाता सूची के पार्ट 40 में मतदाता नंबर 280 पर सूचीबद्ध हैं और उनके ठीक बाद उनकी पत्नी निधि सीरियल नंबर 281 पर, ईपीआईसी नंबर आरजेएनआई365741 के साथ सूचीबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से उसी मकान सूची पार्ट 40 में मतदाता नंबर 285 पर एक और महिला ममता ईपीआईसी नंबर 15915026 के साथ महापौर की पत्नी के रूप में पंजीकृत हैं।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मुझे व्यक्तिगत जानकारी नहीं है कि महापौर की कितनी पत्नियां हैं, लेकिन एक बात निश्चित है कि किसी व्यक्ति की दो पत्नियां सूचीबद्ध नहीं हो सकतीं।
उन्होंने कहा है कि यदि यह मामला एक ही महिला का दो अलग-अलग नामों के साथ मतदाता के रूप में पंजीकरण करने का है, तो वह भी गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि महेश कुमार खीची एक निर्वाचित पार्षद हैं और यह दावा नहीं कर सकते हैं कि उन्हें अपने ही घर में दो महिलाओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत किये जाने की जानकारी नहीं है।
बीजेपी प्रवक्ता ने उप-राज्यपाल से इस मामले की जांच का आदेश देने और महापौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना पर विचार करने की मांग की है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास के…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धर्म और अधात्यम के मेले में देश और…
संवाददाता: संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा प्रहार किया और…
अहमदाबाद: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन…
दिल्ली: बीजेपी के पूर्व सांसद एवं विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवाद…
संवाददाताः दिल्लीः बीजेपी ने ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं पर चुनाव आयोग को धमकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी…