सिडनी: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज एवं पूर्व कप्ता विराट कोहली इस समय अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सिडनी टेस्ट में कोहली ने 60 गेंदों का सामना किया और महज 17 रन बनाये। कोहली अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। यह पहला ऐसा मौका है, विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 50 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद भी कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए हों। इससे पहले 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंद खेलकर विराट कोई रन नहीं बना पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर स्कॉट बोलैंड का शिकार बन गए। कोहली सिर्फ 17 रन बना पाए। वे ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कैच आउट हुए। ब्यू वेबस्टर ने उनका कैच लपका। कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़कर वे लगातार संघर्ष करते दिखे हैं।
इस मैच में भारतीय टीम को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 69 गेंदों का सामना किया। उनकी स्ट्राइक रेट मात्र 24.64 रही। अपनी पारी में विराट कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। अपने टेस्ट करियर में विराट कोहली पहली बार पारी में 50 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद भी कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। इससे पहले 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंद खेलकर विराट कोई रन नहीं बना पाए थे।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। इसके बाद भी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा। यशस्वी के साथ केएल राहुल इस मैच में ओपनिंग के लिए उतरे। राहुल सिर्फ 04 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाने वाले यशस्वी का बल्ला भी शांत रहा। 26 गेंदों पर वह सिर्फ 10 रन बना पाए। ट्रेविस हेड के बाद वह इस सीरीज के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल कुछ समय क्रीज पर टिके। लेकिन लंच से पहले आखिरी गेंद पर गिल आउट हो गए। मेलबर्न में बाहर बैठने वाले गिल की रोहित शर्मा की जगह वापसी हुई है। गिल ने 20 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए।