संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और कहा कि केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 10 साल में विकास का कोई काम नहीं किया है, सिर्फ भ्रष्टाचार के कारनामें को किये हैं।
उन्होंने संवाददताओं से कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली को यशोभूमि, भारत मण्डपम, ईको पार्क, बांसेरा पार्क, प्रगति मैदान सुरंग, शहरी विस्तार सड़क (यूबीआर)-2, रिंग रोड़-3, पूर्वी-पश्चिमी गलियारा, दिल्ली मेरठ राजमार्ग, अलीपुर बाईपास जैसे विकास कई काम किये हैं। इसके साथ ही अम्बेडकर स्थल एवं बिरसा मुंडा चौक जैसे स्मारक और कर्तव्य पथ को नया स्वरूप देकर दिल्ली वालों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के विकास से जोड़ा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राजधानी में लगभग 5000 से अधिक झुग्गी वासियों को रहने का बेहतर आवास दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओजस्वी योजनाओं के चलते दिल्ली के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “इसके ठीक विपरीत केजरीवाल ने दिल्ली को शराब घोटाला, जासूसी कांड, पैनिक बटन घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, अस्पताल निर्माण घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक में दवा एवं जांच घोटाला, विद्यालय-वर्ग कक्षा जैसे घोटाले दिये हैं। आप गिनते जाईये, श्री केजरीवाल के घोटाले खत्म नहीं होंगे।”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जहां करोड़ों लोगों को आवास योजना के अन्तर्गत घर दिये। वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी लाभकारी योजनाओं से वंचित रखा है। उन्होंने गरीबों को घर देने के बजाय खुद के लिए शीशमहल बनाया और नरेला में गरीबों के लिये बने हुए 40 हजार फ्लैट आवंटित न करके उन्हें खण्डहर में तब्दील कर दिया।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल शिक्षा की बात करते हैं, लेकिन दस साल मेें दिल्ली में एक नया स्कूल नहीं खोला, एक नया काॅलेज नहीं बनाया, जबकि केन्द्र सरकार ने दिल्ली में सात नये केन्द्रीय विद्यालय खोले, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का निर्माण किया और दो नये काॅलेज और विश्वविद्यालय की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
सचदेवा ने सवाल किया कि केजरीवाल बतायें कि उनके द्वारा घोषित खेल विश्वविद्यालय और सैनिक प्रशिक्षण स्कूल कौन सी भ्रष्टाचार की फाइलों में फंस कर रह गये हैं।
इस दौरान उन्होंने श्री केजरीवाल से सवाल किया कि वह दिल्लीवासियों को टूटी सड़कों पर जवाब दें, दिल्ली में इस मानसून में 62 लोगों की मौत का जवाबदेह कौन है।
बीजेपी नेता कहा कि केजरीवाल बतायें कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था क्यों चरमराई हुई है, क्यों वह दिल्ली परिवहन डीटीसी के लिए एक भी बस नहीं खरीद पाये। उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह भी बतायें कि जब कोरोना काल में केन्द्र सरकार दिल्ली के लिये विशेष अस्पताल बना रही थी, तो उनके अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक ने जनता को क्यों धोखा दिया था। उनकी सरकार ने ऑक्सीजन के नाम पर दिल्ली में बड़ा घोटाला क्यों किया था।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास के…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धर्म और अधात्यम के मेले में देश और…
संवाददाता: संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा प्रहार किया और…
अहमदाबाद: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन…
दिल्ली: बीजेपी के पूर्व सांसद एवं विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवाद…
संवाददाताः दिल्लीः बीजेपी ने ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं पर चुनाव आयोग को धमकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी…