Subscribe for notification
राज्य

बीजेपी ने ‘फर्जी वोटर्स से इश्क है’ नाम से जारी किया नया चुनावी पोस्टर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को नया चुनावी पोस्टर ‘फर्जी वोटर्स से इश्क है’ जारी किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर नकली वोट बनाने के आरोप लगाये गये हैं।  इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं तथा प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के राजनीतिक गुनाह बहुत ज्यादा है और वे लोग दिल्ली को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं।”

  उन्होंने कहा कि आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी अनीता सिंह का वोट कटवाने का झूठा आरोप भाजपा पर लगाये हैं, लेकिन वह बताये कि श्रीमती सिंह का वोट कहां- कहां हैं।  संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल और दिल्ली बीजेपी की चुनाव आयोग सम्पर्क समिति के संयोजक संकेत गुप्ता भी मौजूद थे।        

सचदेवा ने कहा कि संजय  सिंह 2018 में राज्य सभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामा में खुद को हरिनगर विधानसभा का मतदाता बताया था, लेकिन उस वक्त सुल्तानपुर की नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में उनका  और उनकी पत्नी का नाम था।  इतना ही नहीं संजय सिंह साल 2024 में नई दिल्ली विधानसभा में मतदाता हैं और विकासपुरी विधानसभा में भी अपना मत बनवा रखा था।

उन्होंने कहा कि शर्मनाक है कि मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा करने वाले संजय सिंह चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने संवाददाता सम्मेलन करके संजय सिंह की पत्नी के फर्जी मत का खुलासा किया,  तो संजय सिंह ने आनन-फानन में 30 दिसम्बर को वोट  स्थानांतरित करने का आवेदन देकर आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मत था, तो अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिये,  लेकिन उल्टा मानहानि का दावा करने का एलान कर रहे हैं।

बीजेपी नेता ने कहा कि दो मत बनवाना एक आपराधिक गतिविधि  है और इसके लिये चुनाव आयोग तथा दिल्ली पुलिस को श्री सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि संजय सिंह अपनी मानहानि की बात कर रहे हैं, लेकिन जो व्यक्ति खुद जमानत पर बाहर है, सांसद रहते दो वोट बनवाता है,  उसका क्या मान क्या अपमान?

उन्होंने बताया कि अनीता सिंह को लेकर संजय सिंह दावा करते हैं  कि चार जनवरी 2024 में उनका नाम सुल्तानपुर की सूची से कट गया है, लेकिन आठ जनवरी 2024 को सांसद नामांकन के साथ जो शपथ पत्र देते हैं,  उसमें उनका मत सुल्तानपुर की मतदाता सूची में दर्ज है। 

उन्होंने कहा कि संजय सिंह बताये कि आखिर उन्होंने लोगों को गुमराह करने का काम क्यों किया। उन्होंने कहा कि संजय सिंह और उनकी पत्नी के मत फर्जी है और देश में फर्जी मत डालने पर सेक्शन 18 के अंतर्गत एक साल की सजा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली के महापौर महेश कुमार ने अपनी पत्नी के दो नाम से दो मत एक ही घर में बनवा रखे हैं। एक जगह उनकी पत्नी का नाम श्रीमती ममता और दूसरी जगह श्रीमती  निधि है और दोनों जगह एक ही महिला की फोटो है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गत 10 साल में खुद को फर्जी वोटों का,  चाहें वह बंगलादेशी मुसलमान हों या रोहिंग्याओं का हो या दो वोटर हों का मसीहा साबित किया है।

General Desk

Recent Posts

AAP के नेताओं को सता रहा है हार का डर, छटपटाहट में धमका रहे हैं आप के सांसदः बीजेपी

संवाददाताः दिल्लीः बीजेपी ने  ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं पर चुनाव आयोग को धमकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी…

14 hours ago

AAP नेताओं को सपनों की सौदागीरी करने की बजाय, लोगों के विकास से जोड़ने का काम करना चाहिएः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं…

14 hours ago

पानी के बिल के मुद्दे पर केजरीवाल का बयान महज एक छलावाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले राजनीतिक पार्टियां बिजली, पानी और अन्य…

14 hours ago

AAP नेताओं का बयान उनकी राजनीति निराशा को दर्शाता हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर हमला…

15 hours ago

केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा और आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाता: संतोष कुमार दुबे दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी…

23 hours ago

सर्दी का सितमः ठंड और घने कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, कई विमान और ट्रेने लेट, जानें मौसम का पूरा हाल

दिल्लीः इस समय पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने सितम बरपा रखा है। ठंड और घने कोहरे की वजह से…

1 day ago