Subscribe for notification
राज्य

बीजेपी ने ‘फर्जी वोटर्स से इश्क है’ नाम से जारी किया नया चुनावी पोस्टर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को नया चुनावी पोस्टर ‘फर्जी वोटर्स से इश्क है’ जारी किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर नकली वोट बनाने के आरोप लगाये गये हैं।  इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं तथा प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के राजनीतिक गुनाह बहुत ज्यादा है और वे लोग दिल्ली को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं।”

  उन्होंने कहा कि आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी अनीता सिंह का वोट कटवाने का झूठा आरोप भाजपा पर लगाये हैं, लेकिन वह बताये कि श्रीमती सिंह का वोट कहां- कहां हैं।  संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल और दिल्ली बीजेपी की चुनाव आयोग सम्पर्क समिति के संयोजक संकेत गुप्ता भी मौजूद थे।        

सचदेवा ने कहा कि संजय  सिंह 2018 में राज्य सभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामा में खुद को हरिनगर विधानसभा का मतदाता बताया था, लेकिन उस वक्त सुल्तानपुर की नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में उनका  और उनकी पत्नी का नाम था।  इतना ही नहीं संजय सिंह साल 2024 में नई दिल्ली विधानसभा में मतदाता हैं और विकासपुरी विधानसभा में भी अपना मत बनवा रखा था।

उन्होंने कहा कि शर्मनाक है कि मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा करने वाले संजय सिंह चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने संवाददाता सम्मेलन करके संजय सिंह की पत्नी के फर्जी मत का खुलासा किया,  तो संजय सिंह ने आनन-फानन में 30 दिसम्बर को वोट  स्थानांतरित करने का आवेदन देकर आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मत था, तो अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिये,  लेकिन उल्टा मानहानि का दावा करने का एलान कर रहे हैं।

बीजेपी नेता ने कहा कि दो मत बनवाना एक आपराधिक गतिविधि  है और इसके लिये चुनाव आयोग तथा दिल्ली पुलिस को श्री सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि संजय सिंह अपनी मानहानि की बात कर रहे हैं, लेकिन जो व्यक्ति खुद जमानत पर बाहर है, सांसद रहते दो वोट बनवाता है,  उसका क्या मान क्या अपमान?

उन्होंने बताया कि अनीता सिंह को लेकर संजय सिंह दावा करते हैं  कि चार जनवरी 2024 में उनका नाम सुल्तानपुर की सूची से कट गया है, लेकिन आठ जनवरी 2024 को सांसद नामांकन के साथ जो शपथ पत्र देते हैं,  उसमें उनका मत सुल्तानपुर की मतदाता सूची में दर्ज है। 

उन्होंने कहा कि संजय सिंह बताये कि आखिर उन्होंने लोगों को गुमराह करने का काम क्यों किया। उन्होंने कहा कि संजय सिंह और उनकी पत्नी के मत फर्जी है और देश में फर्जी मत डालने पर सेक्शन 18 के अंतर्गत एक साल की सजा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली के महापौर महेश कुमार ने अपनी पत्नी के दो नाम से दो मत एक ही घर में बनवा रखे हैं। एक जगह उनकी पत्नी का नाम श्रीमती ममता और दूसरी जगह श्रीमती  निधि है और दोनों जगह एक ही महिला की फोटो है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गत 10 साल में खुद को फर्जी वोटों का,  चाहें वह बंगलादेशी मुसलमान हों या रोहिंग्याओं का हो या दो वोटर हों का मसीहा साबित किया है।

General Desk

Recent Posts

मानहानि का मामलाः दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की याचिका पर सीएम आतिशी को जारी किया नोटिस

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट…

18 hours ago

झुग्गियों में फोटो सेशन, विरासत की राजनीति, शीश महल, अर्बन नक्सल, पढ़ें 1:35 घंटे भाषण में लोकसभा में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया।…

19 hours ago

कभी छह हजार रुपये की सलाना आय पर देना पड़ता था एक आने का टैक्स, अब 12 लाख रुपये की आमदनी कर मुक्त, जानें इनकम टैक्स स्लैब का इतिहास

दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट के दौरान 12 लाख रुपये तक सालाना आय को कर…

3 days ago

Income Tax Slabs: 12 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स, समझिए पूरा गणित

दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नौकरी वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की…

4 days ago

किस-किस ने छोड़ा झाड़ू, AAP से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने क्या दिया बयान

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) में भगदड़ शुरू हो गई है। AAP के आठ विधायकों ने…

5 days ago

AAP ने पाठशाला बनवाने का वादा करके मधुशाला बनवाया, दिल्ली की जनता आप-दा की लूट पर लगाएगी लगामः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को AAP पर हमला…

5 days ago