संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनके समक्ष विकास योजनाओं की मांग रखी तथा इन योजनाओं पर शीघ्र अमल करने की गुजारिश की है।
दिल्ली के बीजेपी सांसदों ने गुरुवार को संवाददाताओं को मनोहर लाल खट्टर के समक्ष रखे प्रस्तावों की जानकारी दी। संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चांदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीन खंडेलवाल, नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे।
इस दौरान चांदोलिया ने बताया कि हमने नरेला में शिक्षा केंद्र तथा वैश्विक स्तर का स्टेडियम बनाने की मांग रखी। वहीं, मल्होत्रा ने कहा कि हमने अनुरोध किया है कि मेट्रो सम्पर्क सूत्र को बढ़ाने के साथ-साथ नमो भारत गलियारा और फास्ट कॉरिडोर के माध्यम से आम लोगों के आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में जरूरी कदम उठाये जायें।
इस दौरान कमलजीत सहरावत ने राजधानी के झुग्गीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ परियोजना में और तेजी लाने का भी अनुरोध किया है। वहीं, बिधूड़ी ने कहा कि यहां की और अधिक झुग्गी बस्तियों को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के अंतर्गत लाकर उनमें रहने वालों का जीवन स्तर बेहतर बनाने की गुजारिश की। साथ ही हमलोगों ने दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण पर काबू पाने के मुद्दे पर भी चर्चा की।
वहीं, मनोज तिवारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया गया है कि सेंट्रल विस्टा तक मेट्रो कनेक्टिविटी की जाए, ताकि हजारों की संख्या में आने वाले कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को सुविधा हो सके। दूसरी परियोजनाओं के रूप में दिल्ली हवाई अड्डा -द्वारका-गुरुग्राम कनेक्टिविटी करने का अनुरोध किया है, ताकि दिल्ली और एनसीआर के लाखों लोगों को लाभ हो।
इसके साथ ही बीजेपी सांसदों ने दिल्ली से सहारनपुर-नीमराणा-बहरोर गलियारा और दिल्ली-करनाल नमो भारत गलियारा की योजना को भी शीघ्र ही शुरू करने का अनुरोध किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा तथा दिल्ली हवाई अड्डा से जेवर हवाई अड्डा तक के गलियारे को फास्ट कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का अनुरोध श्री खट्टर से किया है।
बीजेपी सांसदों ने बताया कि दिलशाद गार्डन, एओ ब्लाक शालीमार बाग, एयू ब्लाक पीतमपुरा, गोविंदपुरी के जवाहर जेजे क्लस्टर तथा नवजीवन कैंप के अलावा सात और ऐसी परियोजनाओं पर काम शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया है।