Subscribe for notification
राजनीति

गडकरी से मिले बीजेपी सांसद, दिल्ली में जाम और प्रदूषण को लेकर सौंपा पत्र, चार नई परियोजनाओं की मांग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी को जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलवाने के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है और उन्हें चार नई परियोजनाओं को लेकर पत्र सौंपा है।
सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज शामिल थीं।

गडकरी से मुलाकात करने वाले सांसदों बुधवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानलेवा प्रदूषण तथा बढ़ती भीड़भाड़ और जाम को कम करने में ये चार परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।  इससे दिल्लीवालों को आवागमन में आसान होगा और बाहर से आने वाले वाहनों पर अंकुश लग सकेगा।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी की ओर से संवाददाता सम्मेलन के दौरान  नयी दिल्ली नगर निगम के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नितिन गडकरी के नेतृत्व में देश में पिछले 10 वर्ष में 55 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है और शीघ्र ही इसे वाहनों के लिये खोला जायेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (जोकि 1250 किमी लंबा है) वह भी तैयार किया जा रहा है,  जिससे 36 घंटे की बजाय 12 घंटे में ही मुंबई पहुंचना संभव हो जायेगा।

इसके अतिरिक्त दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पहले ही चालू हो चुका है,  जिसका उद्घाटन श्री मोदी ने किया था। इसी की तर्ज पर चार परियोजनाओं का सुझाव दिया गया है। इस दौरान मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली हवाई से शिवमूर्ति पहुंचने के बाद जाम लगने के कारण शहर आने में एक-एक घंटा लग जानता है,  इसलिये शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक टनल बनाने का सुझाव दिया गया है। इससे यह रास्ता सिर्फ 7-8 मिनट में तय हो जायेगा।

वहीं, दूसरी परियोजना दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे को कुंडली – मानसर – पलवल यानी केएमपी एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का है। इससे कटरा-अमृतसर की ओर से आने वाले लोगों को दिल्ली आने की बजाय सीधे हवाई अड्डा और गुरुग्राम जाने का रास्ता मिल जायेगा।

उन्होंने कहा कि तीसरा परियोजना दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से दिल्ली आकर उत्तर प्रदेश और नोएडा की तरफ जाने वालों के लिये दिया गया है,  ताकि ये सारा यातायात दिल्ली में प्रवेश न करे। इस प्रस्ताव में यूईआर-2 को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जोड़ना है। इससे भी वाहनों को दिल्ली आने की बजाय गाजियाबाद से ही वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा।

वहीं, चौथी परियोजना  यूईआर-2 के एक्सटेंशन के रूप में है, जिसमें अलीपुर के निकट यूईआर-2 का एक्सटेंशन करके उसे ट्रोनिका सिटी के निकट दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाये, ताकि वे वाहन भी दिल्ली मे प्रवेश न करें जिन्हें उत्तर प्रदेश जाना है।
उन्होंने बताया कि श्री गडकरी ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय इन प्रस्तावों पर विचार करेगा और इस बारे में शीघ्र उचित फैसला लेगा।

General Desk

Recent Posts

एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही…

34 minutes ago

दिल्ली में खत्म हो सकता है बीजेपी का वनवास, 27 साल बाद सत्ता में वापसी के आसार, नौ एक्जिट पोल में बीजेपी को, दो में AAP को बहुमत के अनुमान

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त होते हुए दिखाई दे रहा…

45 minutes ago

दिल्ली में 57.85% लोगों ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83%, सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% वोटिंग

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 57.85% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग नार्थ-ईस्ट दिल्ली में…

1 hour ago

अब AI टूल्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे वित्त मंत्रालय के कर्मचारी, गोपनीय जानकारी लीक होने के खतरे के मद्देनजर मंत्रालय ने लगाई रोक

दिल्लीः वित्त मंत्रालय के कर्मचारी अब ऑफिस की ओर से दिए गए कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट जैसी डिवाइस पर ChatGPT…

2 hours ago

मानहानि का मामलाः दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की याचिका पर सीएम आतिशी को जारी किया नोटिस

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट…

24 hours ago

झुग्गियों में फोटो सेशन, विरासत की राजनीति, शीश महल, अर्बन नक्सल, पढ़ें 1:35 घंटे भाषण में लोकसभा में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया।…

1 day ago