संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने हिंदुओं के मंदिरों और बौद्ध मठों को लेकर दिये गए बयान लिए बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी निंदा की और उन पर दिल्ली के साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने कीशिश करने का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि आतिशी आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में हिंदुओं के मंदिरों और बौद्ध मठों को तोड़ने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा है कि 22 नवंबर को इस संबंध में धार्मिक समिति की बैठक हुई है और इस बैठक में मंदिरों और मठों को तोड़ने का फैसला लिया गया है।
AAP नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सचदेवा कहा कि धार्मिक समिति की अध्यक्षता दिल्ली सरकार के गृहमंत्री करते हैं और मुख्यमंत्री तथा उपराज्यपाल को समिति की ओर से लिये गये निर्णय की जानकारी देते हैं।
उन्होंने सवाल किया कि आतिशी बतायें कि क्या उनकी सरकार के गृह विभाग ने ऐसी कोई सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंदिर तोड़ने सम्बंधी बयान देकर दिल्ली का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की है।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वालों को याद है कि 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले भी इसी तरह आम आदमी पार्टी (आप) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बयान दिया था और फिर चुनाव बाद ‘आप’ पार्षद के नेतृत्व में दिल्ली में दंगे हुए थे।
उन्होंने कहा कि आतिशी तुरंत अपना बयान वापस लें, नहीं तो दिल्ली में अगर कोई अप्रिय घटना घटित होगी, तो उसकी जिम्मेदार वह खुद होंगी।
संवाददाता: संतोष कुमार दुबे दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी…
दिल्लीः इस समय पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने सितम बरपा रखा है। ठंड और घने कोहरे की वजह से…
दिल्लीः टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के कप्तान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उनके रिटार्यमेंट…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और प्रदेश सरकार पर तीखा…