Subscribe for notification
राजनीति

सियासी जमीन खिचकने के लिए ईवीएम का रोना रोने वाले केजरीवाल अब फर्जी वोट का रोना रो रहे हैंःबीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीःफर्जी वोट के मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी सियासी जमीन खिसक गई है और उनकी चोरी पकड़ी गई है, इसलिए पहले ईवीम का रोना रोने वाले केजरीवाल अब फर्जी वोट का रोना रो रहे हैं।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और पार्टी के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इस मुद्दे पर सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित किया और आरोप लगाया कि केजरीवाल को उन लोगों के साथ धोखा करने में शर्म नहीं आ रही है,  जिन्होंने उन्हें 12 सालों तक सत्ता में बैठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी किसी प्रकार से चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोट बनवान और बीजेपी समर्थक लोगों का वोट कटवाने में जुटी हुई है।  उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में एक ऐसा एड्रेस है,  जिसमे मकान संख्या “जीरो” है और उस पर 144 वोट बने हुए हैं।

सचदेवा ने कहा कि बीजेपी उन लोगों के वोट कटवाने की बात कर रही है, जो एएसडी वोटर यानी ऐसे वोटर, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो दिल्ली छोड़ कहीं और चले गए हैं और वहां के वोटर बन गए हैं या जो फर्जी वोटर है, लेकिन दुखद है कि केजरीवाल इन फर्जी वोटों को बचाने में लगे हुए हैं। जो विधानसभा क्षेत्र अन्य राज्यों के सीमाओं से सटे है, वहाँ वोट बढ़ाने की एक साज़िश चल रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों में 1,83,323 नए वोट के लिए आवेदन दिए गए हैं। इनमें से नरेला में 4503, बुराड़ी में 7027, बादली में 4575, रिठाला में 4197, मुंडका में 4501, किराड़ी में 6255, नांगलोई जाट में 6523, बदरपुर में 6647, ओखला में 4601, गोकलपुर में 5171, मुस्तफाबाद में 5502 और करावल नगर 7087 आवेदन दिए गए हैं।

वहीं वर्मा ने कहा कि खुद को दिल्ली का मालिक कहने वाले केजरीवाल की हमने बौखलाहट देखी और हार के डर से अब वह झूठ बोलने लगे हैं। उन्होंने बताया कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 1,46,000 वोटर्स थे और आज 1,06,000 वोटर्स बचे हैं, जिनमें से 22000 नए वोटर जुड़े हुए हैं, यानी पिछले 05 सालों में 61, 000 वोटर कम हुए हैं। इस तरह से यहां हर महीने 1000 वोटर कम हो रहे हैं, जिसको लेकर केजरीवाल ने कभी प्रेसवार्ता नहीं की।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों वोटरों को टारगेट करके केजरीवाल की टीम उनका वोट कटवाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में तीन मंडल है और इसमें सरोजनी नगर मंडल बीजेपी हमेशा से जीतती आ रही है, सबसे ज्यादा वोट वही से काटे गए हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल मेरे साथ चले और जिन एड्रेस का मैं जिक्र कर रहा हूं,  वहां चलकर बताएं कि वे सभी वोटर्स कहां है और अगर नहीं साबित कर सकते हैं, तो फर्जी वोटरों को लेकर जो हम कह रहे हैं, उसमें सहयोग दें।

General Desk

Recent Posts

एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही…

13 hours ago

दिल्ली में खत्म हो सकता है बीजेपी का वनवास, 27 साल बाद सत्ता में वापसी के आसार, नौ एक्जिट पोल में बीजेपी को, दो में AAP को बहुमत के अनुमान

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त होते हुए दिखाई दे रहा…

13 hours ago

दिल्ली में 57.85% लोगों ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83%, सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% वोटिंग

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 57.85% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग नार्थ-ईस्ट दिल्ली में…

13 hours ago

अब AI टूल्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे वित्त मंत्रालय के कर्मचारी, गोपनीय जानकारी लीक होने के खतरे के मद्देनजर मंत्रालय ने लगाई रोक

दिल्लीः वित्त मंत्रालय के कर्मचारी अब ऑफिस की ओर से दिए गए कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट जैसी डिवाइस पर ChatGPT…

14 hours ago

मानहानि का मामलाः दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की याचिका पर सीएम आतिशी को जारी किया नोटिस

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट…

1 day ago

झुग्गियों में फोटो सेशन, विरासत की राजनीति, शीश महल, अर्बन नक्सल, पढ़ें 1:35 घंटे भाषण में लोकसभा में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया।…

2 days ago