संवाददाताः राष्ट्रीय राजधानी स्थित नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल (हैंडलूम हाट) में सोमवार को “कारीगरी: प्रदर्शनी” का उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। अंबपाली हस्तकरघा और हस्तशिल्प बहुराज्यीय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय कारीगरों की सृजनशीलता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाना है।
आयोजक संस्था की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य और महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में भारत सरकार में वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा), डॉ. एम. बीना, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) सुश्री अमृत राज, एमएसएमई के प्रतिनिधि श्री सुभाष और सिडबी के मुख्य प्रबंधक श्री एस आर मीणा शामिल रहे।
डॉ. बीना ने कहा, “भारतीय हैंडलूम इंडस्ट्रीज हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यह न केवल लाखों कारीगरों के जीवन-यापन का आधार है, अपितु हमारी सभ्यता और संस्कृति का जीवंत स्वरूप भी है। ऐसे आयोजन इस उद्योग को प्रोत्साहन देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वहीं, अमृत राज ने कहा, “भारतीय हैंडीक्राफ्ट्स अपनी अद्वितीयता और गुणवत्तापूर्ण कृतियों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। ‘कारीगरी’ जैसे आयोजन कारीगरों को प्रोत्साहित करते हैं और उनके उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का माध्यम बनते हैं।”
इस प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, और आंध्र प्रदेश से आए कारीगरों ने अपने उत्कृष्ट उत्पादों को दिखाया है। इनमें बनारसी साड़ी, कांचीपुरम सिल्क, राजस्थान के ब्लॉक प्रिंट, कश्मीर के पश्मीना शॉल, मध्य प्रदेश के चंदेरी एवं महेश्वरी वस्त्र, उत्तर-पूर्व के बाँस हैंडीक्राफ्ट, खाद्य पदार्थों से संबंधित उत्पाद एवं अन्य हस्तनिर्मित कृतियाँ सम्मिलित हैं।
प्रदर्शनी में 60 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हैंडीक्राफ्ट्स, हैंडलूम्स एवं एग्रो प्रोडक्ट्स का समावेश है। दर्शकों में इन उत्पादों के प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है। यह प्रदर्शनी 9 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 8 बजे तक निःशुल्क जनसामान्य के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में हर दिन देश की विविधता को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
अर्चना सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय हैंडीक्राफ्ट्स एवं हैंडलूम्स इंडस्ट्रीज वर्तमान में अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने कहा, “कारीगरों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना एवं उन्हें नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण देना समय की आवश्यकता है। सरकार इस दिशा में कार्यरत है, इन प्रयासों की गति को तीव्र करने की आवश्यकता है।”
मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कारीगरों से संवाद करके उन्हें प्रोत्साहित किया। अतिथियों ने कारीगरों की कृतियों काफी तारीफ की और उन्हें प्रोत्साहित किया। ‘कारीगरी’ प्रदर्शनी भारतीय हैंडीक्राफ्ट्स एवं हैंडलूम्स उद्योग के गौरव का जीवंत प्रतिबिंब है। यह न केवल कारीगरों को मंच प्रदान करती है, अपितु दर्शकों को भारतीय कला और संस्कृति के निकट लाने का प्रयास भी करती है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी नए साल के मौके पर जम्मू- कश्मीर को बड़ा तोहफा देने जा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने हिंदुओं के मंदिरों और बौद्ध मठों को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बुधवार को आम आदमी पार्टी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी को जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात…
दिल्लीः पूरा विश्व इस समय नये साल के जश्न में डूबा हुआ है। दुनिया के सबसे पूर्वी हिस्से में स्थित…
दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले चौथे टेस्ट में 184 रन से जीत हासिल की और पांच मैच की श्रृंखला…