सियोलः दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। विमान में चालक दल के साथ 181 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को बोइंग 737-800 नामक विमान लैंडिंग के बाद दिवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 120 यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान बैंकॉक से लौट रहा था। फ्लाइट में 175 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। साथ ही छह क्रू मेंबर भी सवार थे। आपातकालीन कार्यालय के अनुसार, विमान रनवे से उतरकर एक दिवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। बता दें कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान जेजू एयर का था और बोइंग 737-800 था। आग बुझाने के बाद बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। मामले में अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बता दें कि यह हादसा कुछ दिन पहले कजाकिस्तान में हुए एक विमान हादसे के बाद हुआ है, जिसमें 67 सवारों में से 38 की मौत हो गई थी।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिम में  मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 181 लोगों को ले जा रहा दक्षिण कोरिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कम से कम 120 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने दी।

घटना सुबह 9:07 बजे हुई, जब जेजू एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से उतर गया और सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन काउंटी के मुसान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ से टकरा गया। 47 मृत शरीर विमान के पिछले हिस्से में पाए गए। कुल 120 शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

अब तक दो व्यक्तियों को बचा लिया गया है। 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here