Subscribe for notification
राजनीति

फर्जी वोटर के मुद्दे पर भ्रम पैदा कर अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने फर्जी वोटर के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (APP) और दिल्ली सरकार पर हमलावर है। पार्टी का कहना है कि उसने फर्जी वोटर को लेकर कई साक्ष्य दिये हैं, लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी अपनी गलती और नाकामी स्वीकार करने के बजाय लोगों के बीच भ्रम पैदा करके अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम होगी।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को कहा कि बीजेपी बार- बार कह रही हैं कि दिल्ली में अवैध वोटरों को बसाने का काम केजरीवाल और APP  कर रही हैं। इसके कई साक्ष्य हमने दिए हैं,  लेकिन इसके बावजूद केजरीवाल लोगों को भ्रमित करके अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 2024 को इलेक्टोरल रोल फ्रिज हो गया और नई मतदाता सूची 06 जनवरी को आने की बात तय हो गई, लेकिन दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में नए वोट बनाने के लिए आवेदन आए।

उन्होंने बताया कि सिर्फ नरेला विधानसभा में ही 24 दिसंबर को 2000 से ज़्यादा लोगों ने नए वोट बनाने के लिए अप्लाई किया। ऐसे ही 25, 26 और 27 दिसंबर को अलग अलग विधानसभाओं में आवेदन किए गए।

उन्होंने कहा कि ये आवेदन नहीं,  बल्कि केजरीवाल की हेराफेरी की साजिश का नमूना है,  जो 70 विधानसभाओं में देखे जा रहे हैं।  सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से कोई भी आवेदक 18 से 20 साल वाले नहीं है। इनकी उम्र 30 तो किसी की 48 साल है।

सचदेवा ने सवाल किया कि आख़िर विधानसभा चुनाव आते ही दिल्ली में 30 साल और 80 साल के उम्र वाले वोटर कहाँ से आ गए। इन्हें कौन लेकर आया है और इनकी क्या बैकग्राउंड हैं। उन्होंने बताया कि हमने इन मुद्दों को लेकर इलेक्शन कमीशन को कल भी एक शिकायत भेजी है और आज एक और शिकायत भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि कहा कि दिल्ली में जो फर्जी वोटर बनाने का खेल चल रहा है,  उसपर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली कोई भी नागरिक जिसका वोट देने का अधिकार है, वह अपना वोट बनवने का अधिकार रखता है,  लेकिन अगर कोई भी फर्जी तरीके से वोट देने की बात करेगा तो बीजेपी नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह की पत्नी के वोट कटवाने के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी ऐसे निचले स्तर की राजनीति कभी नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जिन दो महिलाओं ने संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन डाला है , उनमें से एक का नाम है मधु और दूसरे का नाम है सुरेश देवी और दोनों का संजय सिंह से पारिवारिक संबंध हैं।

उन्होंने कहा कि संजय सिंह जी बतायें कि इन दोनों महिलाओं का उनसे उनकी पत्नी से क्या संबंध है। इन दोनों से पारिवारिक झगड़ा है और इसलिए यह आरोप बिलकुल निराधार हैं कि बीजेपी वोट कटवा रही है।

 

General Desk

Recent Posts

CM रेखा गुप्ता ने खोले AAP सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के पोले, पढ़िए सीएजी की रिपोर्ट पर विधानसभा में क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…

6 hours ago

24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से मांगे सुझाव

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…

13 hours ago

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

1 day ago

सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत और वैश्विक स्तर का शहर बनाने का काम करेगी बीजेपी संगठन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…

1 day ago

सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को बताया हनुमान, बोलीं…आपकी तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण से मिली है बीजेपी को जीत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…

1 day ago

आबकारी नीति में AAP ने तीन ब्रांडों महादेव,इंडो स्पिट,ब्रिंडको को पहुंचाया फायदाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…

2 days ago