संवाददाताः बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया और उन पर फर्जी योजनाओं का जोरशोेर से प्रचार करने के साथी फर्जी आधार कार्ड के जरिए एक धर्म विशेष के लोगों का फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आरोप लगाया।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने संवाददाताओं संबोधित करते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया और कहा कि चुनाव जीतने के लिए एक तरफ दिल्ली सरकार जहां फर्जी योजनाओं का जोरशोर से प्रचार कर रही है, वहीं, दूसरी तरफ फर्जी लोगों के फर्जी आधार कार्ड से वोट बनवा रही है।
इस दौरान कुछ ऐसे मकान मालिकों को मीडिया के सामने उपस्थित किया गया, जिनके घर के पता पर फर्जी मुस्लिम वोट बने हैं। उन्होंने कहा कि एक -एक घर में 05 से 60 तक फर्जी मुस्लिम वोट जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ मिलकर पिछले 10 सालों में फर्जी वोटर्स का खेल खेल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, जब केजरीवाल की पार्टी फर्जी वोटर बनवा रही है। इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या लगभग 1,19,00,000 थी, जो 2015 विधानसभा चुनाव में 14 लाख बढ़कर 1,33,00,000 वोटर्स हो गई थी यानी सिर्फ़ 08 महीने में 14 लाख वोटर्स बढ़ गए।
उन्होंने बताया कि इसके अगले 04 सालों में यानी 2019 लोकसभा चुनाव में 06 लाख वोटक बढ़े और कुल 1,39,00,000 हो गए। फिर 2020 विधानसभा चुनाव में यानी सिर्फ़ 08 महीने के अंदर वोटर्स संख्या 1, 48,00,000 के पार जा पहुंची यानी 09 लाख वोटर्स और बढ़ गये।
सचदेवा ने कहा कि एक बार फिर से दिल्ली में वही खेल आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा खेला जा रहा है। लाखों फार्म गत माहिनों में भी भरे गये, लेकिन बीजेपी की सजगता के चलते वह वोट बन नही पाये और अब फिर रोजाना हजारों आनलाइन वोट अर्जी लग रही हैं और हम चुनाव आयोग से मांग करते है की दिल्ली में नये वोट बनने के अर्जियों की पूरी जांच हो।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दिल्ली इलेक्शन कमीशन ने फर्जी वोट बनवाने के ख़िलाफ़ एफ आई आर दर्ज कराई है। चार अभियुक्तों के नामजद एफ़ आई आर में जमील आलम, किशुनिक, मोहम्मद नईम और शबाना खातून के नाम शामिल है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी बार बार कह रही है कि वो लोग जो दिल्ली के मतदाता नहीं है, जिनकी मृत्यु हो गई है या जो लोग घर छोड़कर चले गए उनका वोटर्स लिस्ट में क्या काम है। दिल्ली में नक़ली दस्तावेज , नक़ली आधारकार्ड नक़ली वोटर कार्ड बनाने का खेल चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के वोट बन रहे हैं, वे 18 साल के नहीं, बल्कि उनकी उम्र 55 साल, 48 साल से लेकर 80 साल तक के लोगों के नाम शामिल हैं। उन्होंने ऐसे मतदाताओं के नामों की सूची भी इस दौरान दिखाई। उन्होंने अलग अलग विधानसभाओं से आए लोगों के माध्यम से साक्ष्य रखा जिनके घर के पते पर 50 से अधिक वोट बन गए हैं और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई थी।
सचदेवा ने कहा कि यह है अरविंद केजरीवाल की असली कहानी है, जो सरेआम लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी शिकायत इलेक्शन कमीशन में करके इस बात को उठाएगी और साथ ही जो लोग इन फर्जी कामों को कर रहे हैं उन्हें, संबंधित अधिकारी और नेताओं के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी।
सियोलः दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 120 से…
दिल्लीः प्रवासी भारतीयों ने मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने में बहुत उत्साह दिखाया, लेकिन मताधिकार का इस्तेमाल करने में…
दिल्लीः अगर आप दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में नये साल का जश्न मनाने की सोच रहे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश का स्वागत किया है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को यमुना नदी की सफाई…
दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (92) का अंतिम संस्कार पूरे शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दो…