Subscribe for notification
राजनीति

चुनाव जीतने के लिए फर्जी योजना के प्रचार के साथ फर्जी वोटर बनवा रही है दिल्ली सरकारः सचदेवा

संवाददाताः बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया और उन पर फर्जी योजनाओं का जोरशोेर से प्रचार करने के साथी फर्जी आधार कार्ड के जरिए एक धर्म विशेष के लोगों का फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आरोप लगाया।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने संवाददाताओं संबोधित करते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया और कहा कि चुनाव जीतने के लिए एक तरफ दिल्ली सरकार जहां फर्जी योजनाओं का जोरशोर से प्रचार कर रही है, वहीं, दूसरी तरफ फर्जी लोगों के फर्जी आधार कार्ड से वोट बनवा रही है।

इस दौरान कुछ ऐसे मकान मालिकों को मीडिया के सामने उपस्थित किया गया, जिनके घर के पता पर फर्जी मुस्लिम वोट बने हैं। उन्होंने कहा कि एक -एक घर में 05 से 60 तक फर्जी मुस्लिम वोट जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ मिलकर पिछले 10 सालों में फर्जी वोटर्स का खेल खेल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, जब केजरीवाल की पार्टी फर्जी वोटर बनवा रही है। इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या लगभग 1,19,00,000 थी,  जो 2015 विधानसभा चुनाव में 14 लाख बढ़कर 1,33,00,000 वोटर्स हो गई थी यानी सिर्फ़ 08 महीने में 14 लाख वोटर्स बढ़ गए।

उन्होंने बताया कि इसके अगले 04 सालों में यानी 2019 लोकसभा चुनाव में 06 लाख वोटक बढ़े और कुल 1,39,00,000 हो गए। फिर 2020 विधानसभा चुनाव में यानी सिर्फ़ 08 महीने के अंदर वोटर्स संख्या 1, 48,00,000 के पार जा पहुंची यानी 09 लाख वोटर्स और बढ़ गये।

सचदेवा ने कहा कि एक बार फिर से दिल्ली में वही खेल आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा खेला जा रहा है। लाखों फार्म गत माहिनों में भी भरे गये, लेकिन बीजेपी की सजगता के चलते वह वोट बन नही पाये और अब फिर रोजाना हजारों आनलाइन वोट अर्जी लग रही हैं और हम चुनाव आयोग से मांग करते है की दिल्ली में नये वोट बनने के अर्जियों की पूरी जांच हो।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दिल्ली इलेक्शन कमीशन ने फर्जी वोट बनवाने के ख़िलाफ़ एफ आई आर दर्ज कराई है। चार अभियुक्तों के नामजद एफ़ आई आर में जमील आलम, किशुनिक, मोहम्मद नईम और शबाना खातून के नाम शामिल है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी बार बार कह रही है कि वो लोग जो दिल्ली के मतदाता नहीं है, जिनकी मृत्यु हो गई है या जो लोग घर छोड़कर चले गए उनका वोटर्स लिस्ट में क्या काम है। दिल्ली में नक़ली दस्तावेज , नक़ली आधारकार्ड नक़ली वोटर कार्ड बनाने का खेल चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के वोट बन रहे हैं,  वे 18 साल के नहीं,  बल्कि उनकी उम्र 55 साल, 48 साल से लेकर 80 साल तक के लोगों के नाम शामिल हैं। उन्होंने ऐसे मतदाताओं के नामों की सूची भी इस दौरान दिखाई। उन्होंने अलग अलग विधानसभाओं से आए लोगों के माध्यम से साक्ष्य रखा जिनके घर के पते पर 50 से अधिक वोट बन गए हैं और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई थी।

सचदेवा ने कहा कि यह है अरविंद केजरीवाल की असली कहानी है,  जो सरेआम लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी शिकायत इलेक्शन कमीशन में करके इस बात को उठाएगी और साथ ही जो लोग इन फर्जी कामों को कर रहे हैं उन्हें, संबंधित अधिकारी और नेताओं के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी।

General Desk

Recent Posts

CM रेखा गुप्ता ने खोले AAP सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के पोले, पढ़िए सीएजी की रिपोर्ट पर विधानसभा में क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…

12 hours ago

24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से मांगे सुझाव

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…

20 hours ago

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

2 days ago

सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत और वैश्विक स्तर का शहर बनाने का काम करेगी बीजेपी संगठन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…

2 days ago

सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को बताया हनुमान, बोलीं…आपकी तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण से मिली है बीजेपी को जीत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…

2 days ago

आबकारी नीति में AAP ने तीन ब्रांडों महादेव,इंडो स्पिट,ब्रिंडको को पहुंचाया फायदाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…

2 days ago