संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन पर निशाना साधते हुए उन पर एक धर्म विशेष के लोगों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है कि हुसैन अक्सर बल्लीमारन विधानसभा में बिजली कनेक्शन दिलवाने के बड़े बड़े दावे करते है, लेकिन वास्तविकता यह है की उनके इन सारे सुविधा दावों का लाभ केवल क्षेत्र के एक धर्म विशेष की गलियों मोहल्लों तक सीमित है। बल्लीमारन विधानसभा के हिन्दू आबादी वाली अधिकांश गली- मोहल्ले स्ट्रीट लाइट का भारी संकट झेलते हैं।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बल्लीमारन विधानसभा में कुरैश नगर वार्ड की बस्ती जुलहन, बस्ती रघुनाथ और रामनगर में सैकड़ों उपभोक्ताओं को बीएसईएस. 08 से 10 साल पुराने रिकवरी नोटिस देकर परेशान कर रहा है, लेकिन हुसैन उनकी समस्या सुलझाने के लिए कुछ नहीं करते। गरीब लोगों पर लाखों के बिल थोपे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे एक- दो नहीं, बल्कि 100 से अधिक मामले बीजेपी के संज्ञान मे आए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 10 साल की विधायकी के बाद डार्क सपोटस पर इमरान हुसैन का चिंता प्रकट करना दर्शाता है कि उनके 10 साल के शासन काल में बल्लीमारान विकासविहीन रहे हैं। 10 साल बाद जब कोई मंत्री अपने क्षेत्र में 1500 नई स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात करे, तो समझ लीजिए की 10 साल लोगों ने कितनी समस्या भोगी हैं।
उन्होंने कहा कि बल्लीमारन विधानसभा दिल्ली की एक ऐसी विधानसभा है, जिसमें गलियों की धार्मिक आबादी के हिसाब से विकास सुविधाएं दी जाती हैं। बल्लीमारन विधानसभा के बल्लीमारन निगम वार्ड में नाईवाड़ा, चरखेवालान, मोहल्ला दससान, हैदरकुली, गली बतांशा, नया बांस में बिजली, पानी, सीवर, स्ट्रीट लाइट कमी से लेकर हर समस्या वर्षों से नागरिकों के जीवन का स्थाई भाग बन गई हैं।
कपूर ने कहा कि इसी तरह लगभग पूरा रामनगर वार्ड और कुरैश नगर वार्ड के बस्ती हरफूल सिंह, बस्ती जुलहन और बारा टूटी के पास गिहारा, नायक एवं धानक समाज की गलियों के अनुसूचित जनजाति के लोग भारी जलसंकट झेलते हैं, स्ट्रीट लाइट के तो कभी कभी महीनों दर्शन नही, पूरे इलाके में सीवर व्यवस्था बदहाल है और समाज कल्याण पेंशन पाना या नई बनवाना मुहाल है।
वहीं, दूसरी ओर पंजाबी मोहल्ला, बल्लीमारन, फराशखाना, कुरैशनगर की गलियां हों या ईदगाह क्षेत्र सब वी.आई.पी. सुविधाएं पाते हैं।
वाशिंगटनः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुख जताया है और उन्हें सच्चा…
दिल्लीः अगर आप लग्जरी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो स्कोडा सुपर्ब आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पाकिस्तान…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम-अभीम योजना यानी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय…
दिल्लीः 1980 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने डॉ.मनमोहन सिंह की प्रतिभा को परखा और उन्हें रिजर्व बैंक…
भाजपा के संघर्ष के कारण दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहतः सचदेवा संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश…