संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि गंदी राजनीति के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने और गैर-जरूरी मुद्दों पर हंगामा खड़ा करने की AAP की आदत बन चुकी है।
उन्होंने कहा, “बीजेपी महिलाओं के सशक्तिकरण और जरुरतमंद महिलाओं के समर्थन में खड़ी है। हमारी सरकारें अधिकतर राज्यों में महिलाओं को वजीफा योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही हैं।”
उन्होंने कहा कि संजय सिंह की समस्या यह है कि उनकी पार्टी महिलाओं से एक गैर-मौजूद सरकारी योजना के लिए पंजीकरण कराने का अनुरोध कर रही है, जिससे उनकी पोल खुल चुकी है। यही कारण है कि वे भी अपनी पार्टी के अन्य नेताओं की तरह दिल्ली की महिलाओं को गुमराह करने का वो प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रकार वे पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के मामले पर भी नाटक खड़ा कर अपनी पार्टी की विफलताओं से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि संजय सिंह ने आज महिलाओं को पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के दो नेताओं, पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और मजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई।