संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला और दोनों पार्टियों पर दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं AAP नेता आतिशी के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी में सांठगांठ होने और बीजेपी की ओर से कांग्रेस उम्मीदवारों को फंडिंग किये जाने का जवाब दिया।
उन्होंने आतिशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बर्बाद-ए-गुलिस्ताँ करने को एक ही उल्लू काफ़ी है और दिल्ली का यह दुर्भाग्य है कि पिछले 26 साल से अधिक से दो दो उल्लुओं ने बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने कहा, “पहले कांग्रेस ने दिल्ली को पंद्रह साल लूटा और उसके बाद अब लगभग 12 सालों से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया।”
बीजेपी नेता ने कहा कि आज जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को लग रहा है कि वह दिल्ली में चुनाव हार रहे हैं, तो एक विशेष वर्ग का वोट पाने के लिए दोनों में होड़ लगा रखी है, ताकि वो अपनी ज़मीनी राजनीति बचा सके।
उन्होंने कहा कि आज एक दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे आतिशी और अजय माकन की उस समय ग़ैरत कहाँ गई थी, जब लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे।
सचदेवा ने कहा कि आज सिर्फ़ मैं नहीं पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना से पूछना चाह रही कि जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ मिलकर फ़ोटो क्लिक करवा रहे थे, जब इंडी गठबंधन के तहत दोनों देश भ्रमण कर रहे थे, उस वक्त उनकी ग़ैरत कहाँ चली गई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो पिछले 27 सालों से पहले कांग्रेस और फिर आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि आतिशी वही स्क्रिप्ट बोल रही है, जो कांग्रेस बुलवाना चाहती है और कांग्रेस वही कर रही है, जो आम आदमी पार्टी करवाना चाहती है, इसलिए दिल्ली की जनता अगर कांग्रेस को वोट देगी तो वह आम आदमी पार्टी को जाएगा और अगर आम आदमी पार्टी को वोट देगी, तो वह कांग्रेस को जाएगा, इसलिए इस बार दिल्ली की जानता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। दिल्ली की जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि बीजेपी हर उस भ्रष्टाचारी दल के खिलाफ लड़ रही है जिसने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…