Subscribe for notification
राजनीति

दिल्ली को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने लूटाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला और दोनों पार्टियों पर दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं AAP नेता आतिशी के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी में सांठगांठ होने और बीजेपी की ओर से कांग्रेस उम्मीदवारों को फंडिंग किये जाने का जवाब दिया।

उन्होंने आतिशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बर्बाद-ए-गुलिस्ताँ करने को एक ही उल्लू काफ़ी है और दिल्ली का यह दुर्भाग्य है कि पिछले 26 साल से अधिक से दो दो उल्लुओं ने बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने कहा, “पहले कांग्रेस ने दिल्ली को पंद्रह साल लूटा और उसके बाद अब लगभग 12 सालों से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया।”

बीजेपी नेता ने कहा कि आज जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को लग रहा है कि वह दिल्ली में चुनाव हार रहे हैं, तो एक विशेष वर्ग का वोट पाने के लिए दोनों में होड़ लगा रखी है, ताकि वो अपनी ज़मीनी राजनीति बचा सके।

उन्होंने कहा कि आज एक दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे आतिशी और अजय माकन की उस समय ग़ैरत कहाँ गई थी, जब लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे।

सचदेवा ने कहा कि आज सिर्फ़ मैं नहीं पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना से पूछना चाह रही कि जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ मिलकर फ़ोटो क्लिक करवा रहे थे, जब इंडी गठबंधन के तहत दोनों देश भ्रमण कर रहे थे, उस वक्त उनकी ग़ैरत कहाँ चली गई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो पिछले 27 सालों से पहले कांग्रेस और फिर आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि आतिशी वही स्क्रिप्ट बोल रही है, जो कांग्रेस बुलवाना चाहती है और कांग्रेस वही कर रही है, जो आम आदमी पार्टी करवाना चाहती है, इसलिए दिल्ली की जनता अगर कांग्रेस को वोट देगी तो वह आम आदमी पार्टी को जाएगा और अगर आम आदमी पार्टी को वोट देगी, तो वह कांग्रेस को जाएगा, इसलिए इस बार दिल्ली की जानता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। दिल्ली की जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि बीजेपी हर उस भ्रष्टाचारी दल के खिलाफ लड़ रही है जिसने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है।

General Desk

Recent Posts

एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही…

7 hours ago

दिल्ली में खत्म हो सकता है बीजेपी का वनवास, 27 साल बाद सत्ता में वापसी के आसार, नौ एक्जिट पोल में बीजेपी को, दो में AAP को बहुमत के अनुमान

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त होते हुए दिखाई दे रहा…

8 hours ago

दिल्ली में 57.85% लोगों ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83%, सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% वोटिंग

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 57.85% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग नार्थ-ईस्ट दिल्ली में…

8 hours ago

अब AI टूल्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे वित्त मंत्रालय के कर्मचारी, गोपनीय जानकारी लीक होने के खतरे के मद्देनजर मंत्रालय ने लगाई रोक

दिल्लीः वित्त मंत्रालय के कर्मचारी अब ऑफिस की ओर से दिए गए कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट जैसी डिवाइस पर ChatGPT…

9 hours ago

मानहानि का मामलाः दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की याचिका पर सीएम आतिशी को जारी किया नोटिस

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट…

1 day ago

झुग्गियों में फोटो सेशन, विरासत की राजनीति, शीश महल, अर्बन नक्सल, पढ़ें 1:35 घंटे भाषण में लोकसभा में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया।…

1 day ago