Subscribe for notification
ट्रेंड्स

केजरीवाल, आतिशी सहित AAP के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति बना रही है बीजेपी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में जीत दर्ज करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए है। इस कड़ी में बीजेपी अब आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति बना रही है। पार्टी ऐसे तगड़े उम्मीदवारों की तलाश कर रही है, जिनके सहारे न सिर्फ अरविंद केजरीवालस  बल्कि दिल्ली सरकार के मौजूदा मंत्रियों को परास्त किया जा सके। हालांकि पार्टी ने तय प्रक्रिया के तहत सभी सीटों पर दो से तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाया है, लेकिन माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इनके अलावा भी आप के बड़े नेताओं की टक्कर देने के लिए इस पैनल से इतर भी चेहरे उतारे जा सकते हैं।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अरविंद केजरीवाल को तगड़ी टक्कर देना चाहती है और इस तरह की रणनीति बना रही है, ताकि केजरीवाल चुनाव प्रचार में अपने ही क्षेत्र में फंसे रहें और दूसरे इलाकों में प्रचार के लिए उन्हें वक्त निकाले में दिक्कत हो। पार्टी की नजर केजरीवाल के मुकाबले में पार्टी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर है। फिलहाल जो पैनल बनाया गया है, उसमें नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा का नाम उपर रखा गया है। इसके अलावा पार्टी सुनील यादव के नाम पर भी विचार कर रही है। यादव पार्टी के दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं।

वहीं, पार्टी सूत्रों के अुनसार जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को मैदान में उतारा है। इन्हें टक्कर देने के लिए दो नामों पर विचार हो रहा है, जिसमें एक कांग्रेस से आए तरविंदर सिंह मारवाह हैं, जो इस सीट से 1998 से 2013 तक विधायक रहे। जुलाई, 2022 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। इंप्रीत बख्शी का नाम भी इस सीट से चर्चा में है। बीजेपी को लग रहा है कि इस बार कांग्रेस यहां से अगर फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाती है तो सिसोदिया को टक्कर देना बीजेपी के लिए न सिर्फ आसान होगा बल्कि बीजेपी की जीत की उम्मीद भी बढ़ जाएगी।

इसी तरह बीजेपी इस बार आतिशी को भी वॉक ओवर देने के मूड़ में नहीं है। कालकाजी विधानसभा से आतिशी को टक्कर देने के लिए साउथ दिल्ली से दो बार सांसद रहे रमेश बिधूड़ी के नाम चर्चा में है। हालांकि पार्टी इस सीट पर ऐसी किसी महिला दिग्गज की भी तलाश रही है, जो आतिशी को कड़ी टक्कर दे सके।

बाबरपुर विधानसभा सीट से दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मैदान में हैं। उनके सामने दाव अजमाने के लिए बीजेपी में तीन नामों पर विचार कर रही है। इनमें जय करण चौधरी, मनोज त्यागी और अनिल वशिष्ठ हैं। आम आदमी पार्टी सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के बाद बिजवासन सीट भी चर्चा में है। चर्चा यह है कि बीजेपी के सत प्रकाश राणा को इस सीट से तीन बार मात देने वाले भपेंद्र सिंह जून के खिलाफ कैलाश गहलोत को मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि कैलाश गहलोत का नाम नजफगढ़ सीट से भी चर्चा में है। लेकिन, उस सीट से कृष्ण पहलवान की पत्नी नीलम कृष्ण पहलवान भी दावेदारी कर रही हैं।

वह वर्तमान में वहीं से पार्षद भी हैं। ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी ने फिर एक बार दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पर दाव अजमाया है। इन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी में तीन नामों की जमकर चर्चा हैं। इसमें आरती मेहरा, सुभाष भडाना और शिखा राय शामिल हैं। शिखा राय ग्रेटर कैलाश से ही पार्षद भी हैं और दो बार भारद्वाज के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं। लेकिन, इस बार यह चर्चा है कि भारद्वाज के खिलाफ बीजेपी सुभाष भडाना को मौका दे सकती है।

General Desk

Recent Posts

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

3 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

3 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

3 days ago

कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिएः डॉ. भागवत

दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…

4 days ago

गर्मी के मौसम में अमृत सामान है नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे, कितना पीना सुरक्षित और किन्हें नहीं पीना चाहिए

दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…

5 days ago