संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज AAP की नेता एवं कोंडली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 194 की पार्ष प्रियंका गौतम अपने समर्थकों को साथ बीजेपी में शामिल हो गई। केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह में बीजेपी में अन्य दलों से ज्वाइंग की कमेटी के संयोजक आशीष सूद, मुख्य प्रवक्ता, अभय वर्मा सहित अन्य नेता थे। प्रियंका के अलावा गुर्जर नेता एवं पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए।
इसके अलावा बुधवार को बीजेपी में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी की कोंडली विधानसभा क्षेत्र की उपाध्यक्ष मालती गौतम , एससी एसटी प्रकोष्ठ के विधानसभा सचिव जुगल किशोर, एससी एसटी वेलफेयर बोर्ड के पूर्व सदस्य सुनील परेला, अनूप शर्मा, जसपाल , अंबेडकर भवन समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल, लोकेश, मनोज रतूड़ी, अब्बास अंसारी, यूनुस सैफ़ी शामिल हैं।
इस मौके पर मल्होत्रा ने कहा, “दिल्ली में एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने राजनीति में ना आने की कसमें खाई थी और जब राजनीति में आ गए तो बंगला, सिक्योरिटी और गाड़ी ना लेने की कसमें खाई, लेकिन आज उन्होंने अपने लियें शीशमहल बना लिया और दिल्लीवालों को ठगने के अलावा कुछ नहीं किया।”
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छलावा करने वाले केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने दिल्ली से पहले पंजाब में भी 1000 रुपया देने का वायदा किया लेकिन पंजाब में सरकार बने दो साल हो गए और आज तक उन्होंने एक रुपये पंजाब की बहनों को नही दिया।
बीजेपी नेता ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज संजीवनी योजना और महिला सम्मान के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश भर में 35 करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाया है और लगभग 8.5 करोड़ लोगों ने उसका प्रयोग निजी अस्पतालों में इलाज के लिये किये हैं, लेकिन दिल्ली सरकार राजनीतिक द्वेष में दिल्ली में इसे लागू नहीं कर रही।
वहीं, इस मौके पर प्रियंका गौतम ने कहा कि वह एक नई उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं, लेकिन वहाँ जाटव समाज के लिए किसी भी प्रकार की ना व्यवस्था है और ना ही हमारे समाज को सम्मान दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाटव समाज को ही नहीं बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर के सभी अनुयायिओं को सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ मोम के वो गुड्डे गुड़िया चाहिए जो सिर्फ उनकी जी हजूरी करें और अपने समाज की बात ना करें।