संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की पानी की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली की जनता भयंकर जल संकट झेल रही है। दिल्ली में कच्चे पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन  जल ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह ठप्प हैं और लोगों तक जरूरत से आधी जल सप्लाई भी नही पहुँच रही है।

उन्होंने कहा कि 2013 में अरविंद केजरीवाल जब पहली बार सत्ता में आये थे,  तब से दिल्ली वालों को 24 घंटे जल सप्लाई के सपने बेंच रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है की घरों में कई कई दिन नल सूखे रहते हैं। देखते देखते अनेक कॉलोनी में दो दिन में एक बार जल सप्लाई की स्थिती बन गई है।

उन्होंने कहा कि अप्रूव्ड कॉलोनी हो, अनधिकृत कॉलोनी हो या झुग्गी क्लस्टर हर जगह जल संकट की स्थिती एक जैसी है और हर परिवार हर माह बड़ी रकम खर्च पीने का पानी खरीद कर पीने को बाध्य है।

बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता भयंकर जल समस्या से जूझ रही है, भारी कमी है जो पानी आता है वह बेहद गंदा आता है और अरविंद केजरीवाल बेशर्मी से 24 घंटे जल सप्लाई के सपने बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल बातों की और झूठे सपनों की जमा खर्ची करते हैं, वह कह रहे हैं दिल्ली में आज 1000 एम.जी.डी. दैनिक की जल सप्लाई है और 1250 एम.जी.डी. हो जाये तो हम 24 घंटे की जल सप्लाई दे देंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल शर्म करें और जवाब दें जब 1000 एम.जी.डी. पर आधी से अधिक दिल्ली प्यासी है तो 1250 एम.जी.डी. से दिल्ली को 24 घंटे जल सप्लाई कैसे हो जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here