संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, उनका मजाक उड़ाया है और उन्हें लज्जित किया है और आज वही कांग्रेस उनके नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सोच हमेशा अंबेडकर विरोधी रही है। कांग्रेस को अपने नेताओं और पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के प्रति किए गए अपमान के लिए पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगना चाहिए। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्यतया जब भी कोई मंत्री मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता है, तो सदन में उसे बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन डॉ. अंबेडकर के इस्तीफे के बाद सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। डॉ. अंबेडकर ने अपने त्याग पत्र में पंडित नेहरू के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है। बाबा साहब के इस्तीफे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “बाबा साहब ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि “मैं वित्त और उद्योग क्षेत्र में पढ़ा-लिखा था, मगर मुझे उससे जुड़ा एक भी विभाग नहीं दिया गया और एक भी संसदीय कमेटी का हिस्सा नहीं बनाया गया। मुझे कानून मंत्रालय दिया तो गया, मगर ईमानदारी से काम नहीं करने दिया गया। मुझे हिंदू कोड बिल के कार्य को पूरा नहीं करने दिया गया। केवल मुसलमानों की चिंता की गई, लेकिन एससी और एसटी को उचित संरक्षण प्रदान नहीं किया गया। प्रधानमंत्री का सारा ध्यान मुस्लिम समुदाय के प्रति समर्पित रहता है। मुसलमानों को दिए जा रहे संरक्षण से मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन क्या देश में केवल मुसलमानों को ही सुरक्षा की आवश्यकता है?”
बीजेपी नेता ने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस ने बाबा साहब के त्याग पत्र को जनसामान्य के बीच में नहीं रखा। कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के त्यागपत्र को जनता के सामने क्यों नहीं आने दिया? शायद अगर यह त्यागपत्र सामने आता, तो पंडित जवाहरलाल नेहरू की पगड़ी उछल जाती।
गुप्ता ने कहा कि पंडित नेहरू अंबेडकर के प्रति पूरी तरह से उपेक्षित रवैया रखते थे। इस भावना का जिक्र करते हुए पंडित नेहरू ने डॉ. बीसी रॉय को लिखे एक पत्र में लिखा था कि ‘भीमराव अंबेडकर के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें करने वाले और डॉ. अंबेडकर के प्रति उपेक्षाभाव रखने वाले पंडित नेहरू की कांग्रेस पार्टी आज बाबा साहब के अधिकारों की बात करते हुए किस मुंह से यह सब कर रही है, यह समझ से परे है। कांग्रेस पार्टी देश भर में बीजेपी के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश के महान सपूत डॉ भीमराव अंबेडकर का हमेशा से ही अपमान किया और उन्हें संविधान सभा का सदस्य तक नहीं बनने दिया, आज वह बाबा साहब के प्रति प्रेम का दिखावा कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को 1952 के लोकसभा चुनाव और 1954 के उपचुनाव में हरवाया, जिस कांग्रेस ने बाबा साहब को देश के कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया, जिस महान सपूत को कांग्रेस पार्टी ने भारत रत्न तक नहीं दिया, जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का एक भी स्मारक नहीं बनने दिया, वो कांग्रेस पार्टी आज बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर प्रेस वार्ता कर रही है, यह कितनी हैरानी की बात है। कांग्रेस को इस पाखंड को अब बंद कर देना चाहिए।
पिछले दिनों संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा बीजेपी के सांसदों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक महामंत्री, जो राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं, संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के बाद राहुल गांधी पर केस होने पर कहते हैं कि ‘यह गर्व की बात है और यह उनकी बाबा साहब की विरासत के लिए लड़ाई है।‘
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का झूठ का पुलिंदा बहुत अजीबोगरीब है। एक तरफ राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, सांसदों को गिरा दिया, सांसदों को चोट आई, उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, राहुल गांधी पर केस हुआ जबकि उनके नेता इसे गर्व की बात कहते हैं।
गुप्ता ने कहा कि जब भी कोई बड़ा नेता जाता है, तो उनकी विरासतों को संजोया जाता है और उनकी स्मृतियाँ बनाई जाती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की एक भी स्मृति बनाने की अनुमति नहीं दी। बल्कि इसके विपरीत बाबा साहब के जन्मस्थान मध्यप्रदेश में उनकी एक स्मृति निर्माण का काम भाजपा के मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के कार्यकाल के दौरान हुआ था, और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उसका उद्घाटन किया था। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने दिल्ली स्थित अंबेडकर सेंटर के लिए स्थान की स्वीकृति दी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उसे बनने नहीं दिया। जब केंद्र में नरेद्र मोदी की सरकार आई, तो अंबेडकर सेंटर बनकर तैयार हुआ। इसके अलावा मोदी सरकार ने लंदन में जहां बाबा साहब रहे थे, वहां उनकी एक स्मृति बनाई, दिल्ली में उनके निवास स्थान पर स्मृति स्थापित की, नागपुर की दीक्षा भूमि और मुंबई की चैत्य भूमि में भी स्मृतियाँ बनाई। लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की स्मृतियाँ बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए, केवल अड़चनें ही डालीं, जबकि देशभर में नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी के नाम पर सैकड़ों स्मारक, अस्पताल और सड़कों के नाम रख दिए गए।
बीजेपी नेता ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए वर्षों पहले एक कार्टून हमने देखा था, जिसमें एक जंगल सफारी का नाम गांधी परिवार के ऊपर था। उसे देखकर एक बच्चा अपने पिता से पूछता है कि क्या कोई भी चीज परिवार के अलावा देश में नहीं हो सकती, जिस पर पिता चुप हो जाता है। यही सच्चाई है आज की।
गुप्ता ने कांग्रेस पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को तो भारत रत्न, पद्म भूषण या पद्मश्री नहीं दिया, लेकिन बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हराने वाले नारायण सदोबा काजरोलकर को 1970 में पद्म भूषण देकर सम्मानित किया। काजरोलकर के पक्ष में पंडित नेहरू ने भी प्रचार किया था। ये है कांग्रेस की असली हकीकत और उसका चेहरा।