संवाददाताः संतोष कुमार
दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से छलावा करने का आरोप लगाया और कहा कि आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया है।
स्वराज ने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने महिला सम्मान तथा संजीवनी योजना के साथ ही उनके रोहिंग्याओं और बंगलादेशियों का समर्थन करने को लेकर उनकी निंदा की और केजरीवाल से दिल्ली बीजेपी की ओर से जारी किये गये आरोप पत्र पर जवाब मांगा।
उन्होंने केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली में सिर्फ चुनावी जुमले नहीं बोल रहे हैं, बल्कि चुनावी छलावा भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज हम उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ बैठक करके आए हैं, जहां दिल्ली से स्वास्थ्य सचिव ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि संजीवनी जैसी कोई भी योजना दिल्ली में नही है। इसी तरह से महिला सम्मान के नाम पर भी केजरीवाल छलावा कर रहे हैं। संजीवनी और महिला सम्मान के नाम पर वो और उनकी पूरी टीम बुजुर्गों तथा महिलाओं के नंबर और निजी जानकारियां इकट्ठा कर रही हैं। इसलिए दिल्लीवालों को सावधान रहने की जरूरत है और अब श्री केजरीवाल के किसी भी झांसे में आने की जरूरत नहीं है।”
बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को “आप” सरकार दिल्ली में राजनीतिक द्वेष से लागू नहीं कर रही है। साथ ही कई योजनाओं में रुकावटे भी डालने में पीछे नहीं हटी है।
उन्होंने कहा कि देश भर में अगर कोई हेल्थ योजना लागू है तो वह सिर्फ अभी तक आयुष्मान भारत योजना है और वह दिल्ली में लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर केजरीवाल ने 2100 रुपये देने का ऐलान किया है, वह सिर्फ एक छलावा है क्योंकि उन्होंने जो कैबिनेट नोट पारित किया है, वह सिर्फ 1000 रुपये का है, जिसकी घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने मार्च में लोकसभा चुनाव के वक्त कर दी थी।
बांसुरी ने कहा कि पिछले एक दशक से केजरीवाल ने दिल्ली की यमुना की स्थिति और बदतर कर दी है। वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार से पैसे तो ले लिए, लेकिन दिल्लीवालों को साफ़ हवा तक नहीं दे पाए। बिजली, पानी, ड्रेनेज, सीवेज, हेल्थ यह सब दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं और आज दिल्ली की क्या स्थिति है, यह किसी से छिपा नहीं है।
उन्होंने कहा कि “आप” सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया है इसलिए अब दिल्ली की जानता परिवर्तन के मूड में हैं।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…