Subscribe for notification
राज्य

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित होगा। राष्ट्र की सेवा के लिए “स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत” की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य से आयोजित हो रहा यह द्विवार्षिक अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा और इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। यह अधिवेशन 28 और 29 दिसंबर को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा पंजाब में आयोजित होगा।

इस संबंध में आज यहां संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें  परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद देश भर में संस्कार और सेवा कार्यों में जुटी है। वर्तमान समय में समाज में और परिवारों में संस्कार की जरूरत सबसे अधिक है। हमें आज संस्कार और सेवा पर ध्यान देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्ति की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज से गरीबी उन्मूलन करते हुए वंचित लोगों को आत्मनिर्भर बनाना, पारिवारिक तनाव कम करना, बच्चों में अनुशासन व देश भक्ति की भावना जैसे संस्कार देने में महिलाओं का विशेष योगदान है।

वहीं, भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन जी कहा कि देश में सामाजिक समरस्ता को बढ़ावा देने, चिकित्सा सुविधाएं निर्धन लोगों को तक पहुंचाने, ज्ञान का उजियारा घर-घर तक पहुंचाने, मलिन बस्तियों में रहने वाली मां-बहनों को एनिमियां और कुपोषण से बचाने, राष्ट्र निर्माण में संस्था की भूमिका क्या हो, जैसे विषयों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का होने जा रहा है।  इस अधिवेशन में देशभर से आये साढ़े 03 हजार से ज्यादा लोग अपना विचार रखेंगे। अधिवेशन में जो विचार उभरकर सामने आएंगे उसपर चिंतन मनन कर देशभर में लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से पिछले 62 सालों से किये जा रहे कार्यों को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परिषद सेवा के कार्य अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से करती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमें कारोबारियों और उद्योगपतियों की ओर से भी सेवा कार्य करने के लिए सहयोग मिलता है।

इस दौरान परिषद के मीडिया प्रकल्प के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि मीडिया समूहों की सदैव से ही भारत विकास परिषद् के समाज परिवर्तन के कार्यों को आमजन से अवगत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और साथ ही परिषद् के राष्ट्रीय पर्व जैसे अधिवेशनों में मीडिया साथियों का रहना भी होता रहा है।

वहीं, परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रेम शंकर सिंह ने पत्रकारों से अधिवेशन के लिए जालंधर चलने का अनुरोध किया और साथ ही अधिवेशन में मीडिया सेन्टर एवं जाने और ठहरने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश में परिषद् के 10 क्षेत्रों की गत 02 वर्षों के कार्यों की समीक्षा होगी और भविष्य की दिशा तय की जाएगी। अधिवेशन के माध्यम से परिषद् के हज़ारों कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा संचार होता है और उन्हें परिषद् के प्रभावी कार्यों को बारीकी से समझने का मौका मिलता है।

राष्ट्रीय अधिवेशन में परिषद् के शीर्ष नेतृत्व की ओर से आगामी वर्षों के लिए देश के विकास से संबंधित नए आयामों एवं समाज परिवर्तन के पंचसूत्र जैसे पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, महिला सशक्तिकरण व उत्थान एवं कुटुंब प्रबोधन को परिषद् की वर्तमान कार्यपद्धति में समाहित करने जैसे विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

General Desk

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

10 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

10 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

11 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago