संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित होगा। राष्ट्र की सेवा के लिए “स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत” की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य से आयोजित हो रहा यह द्विवार्षिक अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा और इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। यह अधिवेशन 28 और 29 दिसंबर को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा पंजाब में आयोजित होगा।

इस संबंध में आज यहां संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें  परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद देश भर में संस्कार और सेवा कार्यों में जुटी है। वर्तमान समय में समाज में और परिवारों में संस्कार की जरूरत सबसे अधिक है। हमें आज संस्कार और सेवा पर ध्यान देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्ति की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज से गरीबी उन्मूलन करते हुए वंचित लोगों को आत्मनिर्भर बनाना, पारिवारिक तनाव कम करना, बच्चों में अनुशासन व देश भक्ति की भावना जैसे संस्कार देने में महिलाओं का विशेष योगदान है।

वहीं, भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन जी कहा कि देश में सामाजिक समरस्ता को बढ़ावा देने, चिकित्सा सुविधाएं निर्धन लोगों को तक पहुंचाने, ज्ञान का उजियारा घर-घर तक पहुंचाने, मलिन बस्तियों में रहने वाली मां-बहनों को एनिमियां और कुपोषण से बचाने, राष्ट्र निर्माण में संस्था की भूमिका क्या हो, जैसे विषयों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का होने जा रहा है।  इस अधिवेशन में देशभर से आये साढ़े 03 हजार से ज्यादा लोग अपना विचार रखेंगे। अधिवेशन में जो विचार उभरकर सामने आएंगे उसपर चिंतन मनन कर देशभर में लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से पिछले 62 सालों से किये जा रहे कार्यों को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परिषद सेवा के कार्य अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से करती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमें कारोबारियों और उद्योगपतियों की ओर से भी सेवा कार्य करने के लिए सहयोग मिलता है।

इस दौरान परिषद के मीडिया प्रकल्प के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि मीडिया समूहों की सदैव से ही भारत विकास परिषद् के समाज परिवर्तन के कार्यों को आमजन से अवगत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और साथ ही परिषद् के राष्ट्रीय पर्व जैसे अधिवेशनों में मीडिया साथियों का रहना भी होता रहा है।

वहीं, परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रेम शंकर सिंह ने पत्रकारों से अधिवेशन के लिए जालंधर चलने का अनुरोध किया और साथ ही अधिवेशन में मीडिया सेन्टर एवं जाने और ठहरने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश में परिषद् के 10 क्षेत्रों की गत 02 वर्षों के कार्यों की समीक्षा होगी और भविष्य की दिशा तय की जाएगी। अधिवेशन के माध्यम से परिषद् के हज़ारों कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा संचार होता है और उन्हें परिषद् के प्रभावी कार्यों को बारीकी से समझने का मौका मिलता है।

राष्ट्रीय अधिवेशन में परिषद् के शीर्ष नेतृत्व की ओर से आगामी वर्षों के लिए देश के विकास से संबंधित नए आयामों एवं समाज परिवर्तन के पंचसूत्र जैसे पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, महिला सशक्तिकरण व उत्थान एवं कुटुंब प्रबोधन को परिषद् की वर्तमान कार्यपद्धति में समाहित करने जैसे विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here