संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम का मॉडल दिया, तो केजरीवाल ने जल फ्रॉम होम की संस्कृति दी।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने आज यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश सरकार के “आरोप पत्र” जारी किया, जिसमें केजरीवाल के नेतृत्ववाली सरकार और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के नेतृत्ववाली सरकार की काली करतूतों को उजागर किया गया है। बीजेपी ने अपने आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी झूठे वादे, अधूरे काम-काज, सरकार की विफलता और घोटालों का उल्लेख है।
इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुराग ठाकुर के अलावा दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, सांसद प्रवीन खंडेलवाल और पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।
अनुराग कहा, “देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी द्वारा दिये गए ज़ख्मों की फ़ेरहिस्त बहुत लंबी है।“ उन्होने कहा कि कहने को तो केजरीवाल ने अपनी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रख लिया, लेकिन जितना गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन होता है, उतना ही आम आदमी पार्टी में आम है। ये आम नहीं ख़ास लोगों की सरकार है, जिसके 10 साल के शासन काल में दिल्ली तो बेहाल हो गई मगर “आप” मालामाल हो गए। उन्होंने कहा, “अन्ना आंदोलन से भ्रष्टाचार समाप्त करने का वादा कर सत्ता पाने वाले दिल्ली को लूट रहे हैं। टूटी सड़कें, प्रदूषण, गंदा पानी से दिल्लीवासी परेशान हैं मगर ख़ुद को दिल्ली का मालिक कहने वाले केजरीवाल के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाने की बात की थी, लेकिन दिल्ली में दो लाख से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, 24 घंटे स्वच्छ पानी देने का वादा किए था परंतु लोग दूषित पानी पीने व टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। केजरीवाल दिल्ली को नंबर एक बनाने का वादा किया था मगर उन्होंने महंगा पानी देने, सबसे प्रदूषित राजधानी, भ्रष्टाचारी मंत्रियों विधायकों के जेल जाने, गली-गली में कचरा, सबसे ऊंचे कूड़े के पहाड़ बनाने, देश में सबसे महंगा मुख्यमंत्री आवास बनाने में दिल्ली को नंबर एक बनाया है।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री कहा, “अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारियों के यार हैं, दिल्ली के गुनाहगार है। केजरीवाल सरकार ने कोविड काल के दौरान दिल्ली में काम कर रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बंगाल और अन्य राज्यों के श्रमिको को न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं दी और महामारी के बीच उन्हें दिल्ली से पलायन करने को मजबूर किया। भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नारा देने वाले जल बोर्ड, क्लास रूम, शराब, डीटीसी, हवाला सहित कई घोटाले किए। 10 विधायक, मुख्य मंत्री सहित 5 मंत्री व आप नेता जेल जा चुके हैं।“
उन्होंने कहा कि कोविड़काल में देश ने वर्क फ्रॉम होम देखा और केजरीवाल ने वर्क फ्रॉम जेल का मॉडल दिया है। उन्होंने कहा, “यह एकमात्र सरकार है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, डिप्टी सीएम और सीएम सभी जेल में थे। दिल्ली में मुफ्त क्लीनिक और बड़े अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन आज 70 प्रतिशत मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। एक्यूआई का स्तर एक बार 1200 को पार कर गया था और अभी भी 500 से ऊपर है। उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, मगर ख़ुद भ्रष्टाचार के दलदल में गोते लगा रहे हैं।”
बीजेपी नेता ने कहा, “आम आदमी पार्टी की सरकार ने यमुना नदी को इतना प्रदूषित कर दिया है कि यह इतनी बदबूदार, झागदार और जहरीली हो गई है।“
उन्होंने बताया कि 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले, वह लोगों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएंगे, यानी 2025 के चुनाव से पहले। 10 साल बीत गए हैं और 2025 में जाने के लिए केवल 10 दिन बचे हैं। क्या यमुना की सफाई हुई ?
उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों को पानी की बुनियादी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया। प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन ने सभी को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की, लेकिन केजरीवाल ने इसे यहां लागू नहीं होने दिया।आयुष्मान योजना ना लागू कर ग़रीबों के हक़ को केजरीवाल ने मारा है”
अनुराग कहा, “आप” के अत्याचार अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। यह जनता की नहीं जेल वाली सरकार है। यह पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है, देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ यह पार्टी खड़ी है। आम आदमी पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करती है। सिख फोर जस्टिस से आर्थिक मदद ली और आप का एक सांसद ब्रिटेन में भारत विरोधी सांसद के साथ मुलाकात की। खालिस्तान समर्थकों से यह पार्टी मदद लेती है। मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता संसद पर हमले के दोषी को फांसी से बचाना चाहते थे। केजरीवाल बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताते हैं। रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों को आप संरक्षण देती है।”
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने पत्रकार सम्मेलन का संचालन किया और कहा की दिल्ली आज खुद को ठगा महसूस कर रही है और आज अनुराग ठाकुर द्वारा जारी दिल्ली बीजेपी का यह “आरोप पत्र” दिल्ली में सरकार एवं व्यवस्था परिवर्तन का कारण बनेगा। पत्रकार सम्मेलन में “आरोप पत्र” निर्माण समिति के संयोजक विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी. सिंह, वरिष्ठ नेता राजकुमार चौहान, आरती मेहरा, प्रदेश मंत्री हरिश खुराना, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय, सहयोग सेल संयोजक गुलशन विरमानी और मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे।
इस दौरान सचदेवा ने कहा कि दिल्ली भाजपा द्वारा लाया गया आरोप पत्र जरुर एक सरकार के खिलाफ है, लेकिन अगर इस आरोप पत्र का कोई मुख्य आरोपी है, तो वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं। 2015 में जब केजरीवाल ने सत्ता ग्रहण की तबसे ही उन्होने रंग दिखाने शुरु किए हैं।
उन्होंने पॉवर डिस्कॉम के साथ मिलकर लूट का काम शुरु किया है, उससे आज दिल्ली त्रस्त है। उन्होंने कहा कि 100 रुपये के बिजली बिल पर 55 रुपये टैक्स सरचार्ज के नाम पर केजरीवाल सरकार वसूल कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के ठेकेदार मनीष सिसोदिया को अपनी सीट छोड़कर भागनी पड़ी है उसका जवाब केजरीवाल ने नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों को आज भी दिल्लीवाले भूले नहीं है और ना ही भूले हैं आम आदमी पार्टी के उस निगम पार्षद ताहिर हुसैन को जिसने दिल्ली में आगजनी कराई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को रुकवाने के लिए राष्ट्रपति से गुहार तक लगाई थी।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार को चीख-चीखकर बताते शीशमहल को सिर्फ सजाने में 52 करोड़ रुपये खर्च हो गए। मकान की लागत अलग है। शीशमहल नहीं बल्कि वह करप्शन का म्यूजियम है और भाजपा की सरकार बनते ही उस म्यूजियम को दिल्ली की जनता को खोलकर दिखाना है कि आखिर उनका पैसा केजरीवाल ने कहां खर्च किया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी 65000 मरीज का हिसाब, युवाओं को नशे में धकेलने का हिसाब, अस्पतालों में नकली दवाईयों का हिसाब, पानी के बढ़े हुए बिल और गंदे पानी से एक सालों में 20700 व्यक्ति जो मर गए उनका हिसाब अरविंद केजरीवाल को देना होगा। आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू क्यों नहीं है, इसका भी हिसाब अरविंद केजरीवाल को देना पड़ेगा।
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा तथाकथित ‘वर्ल्ड क्लास’ झूठी शिक्षा क्रांति के नाम पर किया गया करोड़ों का भ्रष्टाचार अब उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह सरकार 9वीं और 11वीं क्लास के डेढ़ लाख बच्चों को हर साल फेल कर देती है ताकि सरकार के स्कूलों का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अच्छा बनाया जा सके और इन फेल किये गये बच्चों को पुनः विद्यालय में दाख़िला ना देकर यह सरकार देश के नौनिहालों का भविष्य चौपट कर रही है और उनके सपनों को तोड़ रही है।
उन्होंने दिल्ली सरकार की दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी की असलियत उजागर करते हुए कहा कि इस यूनिवर्सिटी को एक स्कूल की इमारत में मात्र चार कमरों में चलाया जा रहा है और इन चार कमरों में भी केवल 12 बच्चे ही पढ़ रहे हैं और वह भी कोई टीचर ट्रेनिंग का कोर्स, नहीं बल्कि साधारण पढ़ाई कर रहे हैं। बवाना के स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड ऐजूकेशन के नाम पर बनाई गई इमारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस भव्य इमारत को बनाने के लिए सरकार ने 55 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस 55 करोड़ की इमारत में एक भी बच्चा पढ़ने नहीं आया और इस स्कूल में ना तो कोई टीचर रखा गया और न ही कोई प्रिंसिपल। लेकिन 55 करोड़ के इस स्कूल के नाम पर विज्ञापन पर सरकार ने करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिये।
उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल का भी काला सच उजागर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पी.एम. भीम योजना के तहत दिल्ली को 2406 करोड़ रुपए दिए गए। इस राशि में से दिल्ली के 11 जिलों में लैब्स बनाई जानी थी और आईसीयू यूनिट्स का निर्माण किया जाना था। सभी राज्यों ने केंद्र सरकार की इस योजना का भरपूर लाभ उठाया, लेकिन आप सरकार ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया और लोगों को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया। गुप्ता ने कैग की 14 रिपोर्ट को दबाए जाने पर और उन्हें विधानसभा के सदन पटल पर न रखने पर सरकार की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने केजरीवाल के शीश महल की साज सज्जा पर खर्च किए गए बेहिसाब पैसों का उल्लेख करते हुए कहा कि 10 हजार से बढ़ाकर इस शीशमहल का क्षेत्रफल 50 हजार वर्ग गज कर लिया गया। 10 करोड़ रुपए सिर्फ इसके इंटीरियर डेकोरेशन पर खर्च कर दिए गए। 28 लाख वाले 11 टीवी, 9 लाख का फ्रिज और करोड़ों के पर्दे लगाकर इसकी सजावट पर दिल्ली की जनता के पैसों को बर्बाद कर दिया गया। गुप्ता ने कहा कि यदि विपक्ष द्वारा इस बर्बादी का खुलासा नहीं किया जाता तो इस ‘शीशमहल’ पर 200 करोड़ रुपए खर्च करने का आम आदमी पार्टी का विचार था, लेकिन पकड़े जाने पर और मामला उजागर हो जाने पर इनका सारा प्लान चौपट हो गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यमुना सफाई प्रशासन से जुड़े हर काम में केजरीवाल ने दिल्ली वालों को ठगा है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…