Subscribe for notification
लाइफस्टाइल

काट लेती थीं कलाई, तब्बू की बहन ने अनिल कपूर को दी धमकी, तो चंकी पांडे को जड़ा था थप्पड़, ऐसी रही फराह नाज की जिंदगी

मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की बहन फरहा नाज की जिंदगी काफी विवादित रही है। फरहा इतनी गुस्सैल हैं कि अपने हाथ की कलाई काट लेती थीं, जिसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। यही नहीं, उन्होंने अनिल कपूर को धमकी भी दे दी थी। तो चलिए आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से आपको बताते हैं।

अभिनेत्री फराह नाज 49 साल की हो गईं हैं। 09 दिसंबर, 1968 को हैदराबाद में जन्मी फराह पिछले 12 साल से फिल्मों से दूर हैं। 80 की दशक की एक्ट्रेस रही फराह की लाइफ कॉन्ट्रोवर्शियल रही है। वे शॉर्ट टेम्पर्ड और अग्रेसीव एक्ट्रेस मानी जाती थी। उन्होंने एक बार फिल्म के सेट पर एक्टर चंकी पांडे की पिटाई तक कर दी थी। गाली देने में पीछे नहीं थी…

फराह कब किसको गाली दे दें और पिटाई कर दे कहना मश्किल था। फिल्म ‘कसम वर्दी की’ (1989) के सेट उन्होंने एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस घटना की बी-टाउन में खूब चर्चा हुई थी। पिटाई करने की वजह पर फराह का कहना था कि चंकी हमेशा ‘आई एम द मैन’ कहकर भद्दे इशारे करते थे, इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का अहसास करवाया था। इस घटना के बाद फराह और चंकी में दुश्मनी बढ़ गई थी।

अनिल कपूर को दी थी जान से मारने की धमकीः 1989 में फराह नाज (Farah Naaz) अभिनेता अनिल कपूर के साथ फिल्म रखवाला (Rakhwala) में नजर आई थीं, हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली, लेकिन एक वजह से यह चर्चा का विषय बन गई। यह बात बॉलीवुड में हर कोई जानता है कि फराह गुस्सैल रवैये की थीं और वो कोई भी ऐसी-वैसी बात बर्दाश्त नहीं करती थीं। जब यह फिल्म बन रही थी, तो अनिल कपूर फिल्म में फराह की जगह माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे। अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के करीबी थे और उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी। ऐसे में अनिल कपूर मेकर्स पर लगातार माधुरी को फराह की जगह कास्ट करने और फराह को फिल्म से हटाने के लिए दबाव डाल रहे थे। इससे फराह नाराज हो गईं और उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है।

फराह को जब इस बात की जानकारी मिली, तो इस चीज की भरपूर कोशिश की कि ऐसा न हो और अनिल कपूर को पीटने की धमकी तक दे डाली थी। इतना ही नहीं वह माधुरी दीक्षित को खरी-खोटी सुनाने से भी बाज नहीं आई थीं और यहां तक कि मीडिया को दिए इंटरव्यूज में उन्होंने माधुरी और अनिल कपूर के बारे में कई दावे भी किए थे, जिसके बाद माधुरी ने खुद ही फिल्म से किनारा कर लिया था।

शबाना आजमी रिश्ते में फराह की मौसी लगती हैं। वहीं, तब्बू उनकी छोटी बहन हैं। फराह के घर का माहौल पढ़ाई-लिखाई वाला रहा है। उनकी मां स्कूल टीचर थीं, जबकि दादा प्रोफेसर और दादी लेक्चरर थीं। फराह का फिल्मों में आने का कोई इरादा ही नहीं था।

फ़रहा नाज़ ने साल 1996 में हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता एवं पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह से शादी की थी। फ़रहा और विंदू की शादी के बाद उनका एक बेटा फ़तेह रंधावा हुआ। हालांकि, दोनों की शादी ज़्यादा नहीं चली और साल 2002 में उनका तलाक़ हो गया।
इसके बाद फ़रहा नाज़ ने साल 2003 में अभिनेता सुमित सहगल से शादी की। सुमित सहगल की पहली शादी शाहीन बानो से हुई थी, लेकिन साल 2003 में उनका तलाक़ हो गया था।

General Desk

Recent Posts

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

8 hours ago

दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद के घर को पेरिस बनायाः सैनी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP  और पूर्व  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…

9 hours ago

AAP ने वाहन निलामी में किया करोड़ों का घोटाला, 02 लाख 30 हजार रुपये में बेच डाले 281 वाहनः मल्होत्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…

9 hours ago

KG से PG तक फ्री शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं को लिए 15,000 रुपये, जानें बीजेपी ने किया है कौन-कौन सा वादा

संवाददाताः बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया। विकसित दिल्ली…

19 hours ago

चुनाव हारेंगे केजरीवाल और आतिशी सहित AAP के तमाम बड़े नेताः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दावा किया है कि AAP के राष्ट्रीय…

20 hours ago

पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली बीजेपी के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के दिल्ली के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद…

20 hours ago