संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर 25 दिसंबर को ‘अटल जन्म शताब्दी काव्यांजलि’ का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन खुशहाली फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को यहां संवाददाता का आयोजन किया गया, जिसको कार्यक्रम के संकल्पना एवं संयोजक अंतरराष्ट्रीय कवि गजेंद्र सोलंकी, खुशहाली फाउंडेशन के प्रधान संरक्षक डॉ. भीमसेन सिंह, खुशहाली फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू सिंह और दुबई से आए प्रवासी भारतीय आर के महतो ने संबोधित किया l
इस कार्यक्रम में डॉ. भीमसेन सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “सनातन संघ और संस्कृति” एवं अटल भारत के अटल महापुरुष अटल जी का विमोचन भी किया जाएगा। सोनू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भाग लेंगे। वहीं, गीतामनीषी महामंडलेश्वर पूज्य ज्ञानानंद जी महाराज, पूज्य स्वामी चिदानंद जी महाराज , उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सनातन के महापर्व कुंभ मेले पर घोषणा करते हुए कहा कि खुशहाली फाउंडेशन द्वारा डॉ. भीमसेन सिंह के नेतृत्व में इच्छुक मीडियाबंधु के लिए दिल्ली से कुंभ मेला के स्नान और भ्रमण की यातायात की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, गजेंद्र सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए अटल जी को समर्पित भव्य विराट कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, वसीम बरेलवी, प्रो. अशोक चक्रधर, डॉ. हरिओम पंवार जैसे प्रसिद्ध साहित्यिक दिग्गज कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर डॉ. भीमसेन सिंह ने कहा कि अटल जी जन्म शताब्दी पर उनके दृष्टिकोण और योगदान पर केंद्रित यह उत्सव उनके मजबूत और एकजुट भारत को आकार देने में अमूल्य प्रयासों के लिए श्रद्धांजलि है। यह आयोजन कविता और साहित्य के सशक्त माध्यम के उनके आदर्शों को प्राप्त करने का एक मजबूत कदम है l
उन्होंने कहा कि मैंने अटल जी को काफी करीब से देखा और जाना है। अटल जी से हममें अपनी बात रखने की निर्भीकता आई। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय भारत के संस्कृति और सनातन की खुशबू को पूरे विश्व में फैला रहे हैं। ऐसे 10 प्रवासी को भी हम 25 दिसंबर को सम्मानित करेंगे l
वहीं महतो ने कहा कि विश्व भर में रह रहे भारतीय भारत के संस्कृति और सनातन के दूत हैं तथा हम सब भले ही विश्व के किसी भी कोने में हैं, जड़ भारत में है, दिल में हमेशा भारत बसता है। उन्होंने कहा कि देश प्रेम मेरा सबसे बड़ा धर्म है और अटल बिहारी वाजपेयी जी हम सभी के आदर्श हैं। खुशहाली फाउंडेशन ने मुझे इस महान पुरुष के महान कार्यक्रम में शामिल होने का मुझे अवसर दिया इसके लिए दिल से आभार।
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…
संवाददाताः बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया। विकसित दिल्ली…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दावा किया है कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के दिल्ली के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद…