संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से सम्मानित होंगे। इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रेलवे के 22 जोनों को शील्ड प्रदान किया जाएगा। ये पुरस्कार रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रदान करेंगे।
इस बात की जानकारी शुक्रवार को रेल मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है। मंत्रालय ने बताया, “भारतीय रेलवे अपने 101 समर्पित कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से सम्मानित करने जा रहा है।” मंत्रालय ने बताया कि ‘मैं हूँ भारतीय रेल’ विषय पर आधारित यह सम्मान समारोह शनिवार (21 दिसंब) यहां स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे अधिकारियों को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि समारोह में रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना, रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य और विभिन्न रेलवे जोनों एवं उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक उपस्थित रहेंगे।
मंत्रालय के अनुसार उत्कृष्टता का सम्मान के लिए विभिन्न श्रेणियों में 101 पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया है, जिनमें नवाचार से उत्पादकता में सुधार, राजस्व सृजन, सुरक्षा, संचालन में सुधार, सुरक्षा, परियोजना पूर्णता और खेल शामिल हैं। वहीं, नवाचार और दक्षता का प्रोत्साहन के वास्ते पंद्रह कर्मचारियों और अधिकारियों को नवाचार को प्रोत्साहन देने, उत्पादकता बढ़ाने, आयात निर्भरता को कम करने और स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहन देने में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए चयनित किया गया है।
वहीं, बहादुरी और निस्वार्थता का सम्मान की श्रेणी में दूसरों की सुरक्षा के लिए निस्वार्थ समर्पण का प्रदर्शन करने और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में उनकी असाधारण बहादुरी के लिए सोलह कर्मचारियों और अधिकारियों को चयनित किया गया है।
इसी तरह से राजस्व वृद्धि और कदाचार का मुकाबला की श्रेणी में रेलवे के राजस्व बढ़ाने और टिकट रहित यात्रा और राजस्व चोरी को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 17 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुना गया है।
परिचालन उत्कृष्टता और संपत्ति संरक्षण के लिए रेल संचालन, सुरक्षा, सुरक्षा और रेलवे संपत्तियों की बढ़ी हुई सुरक्षा में असाधारण योगदान के लिए 22 कर्मचारियों और अधिकारियों को चयनित किया गया है।
इसी तरह के रिकॉर्ड समय में परियोजना पूर्ण करना के वास्ते रिकॉर्ड समय के भीतर विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए 16 कर्मचारियों और अधिकारियों का चयन किया गया है।
खेल उपलब्धियों को सम्मान की श्रेणी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय रेलवे को अपार गौरव दिलाने वाले दो खिलाड़ियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा विभिन्न विभागों में योगदान का उत्सव श्रेणी में चिकित्सा, कार्मिक, ट्रैक रखरखाव और अन्य सहित विभिन्न विभागों के 13 अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय रेलवे में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए चुना गया है।
रेल मंत्रालय ने बताया है कि व्यक्तिगत पुरस्कारों के अतिरिक्त, विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रेलवे जोनों को भी समारोह में 22 शील्ड प्रदान की जाएंगी। भारतीय रेलवे को अधिक कुशल, सुरक्षित और यात्री-अनुकूल संगठन बनाने की दिशा में रेलवे कर्मियों के समर्पण, परिश्रम और असाधारण योगदान को स्वीकार करने तथा उसका उत्सव मनाने के लिए पुरस्कार समारोह एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…