Subscribe for notification
राज्य

सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात को मिलेगा बढ़ावा, मोदी ने लॉन्च की पश्चिमोत्तर रेलवे की चार परियोजनाएं

 

जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पश्चिमत्तर रेलवे तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के ददिया में 6500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली रेलवे की चार परियोजनाओं की सौगात दी।

उन्होंने भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह में रेलवे की तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखा और एक परियोजना का आभासी माध्यम में उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने रेलवे की जिन परियोजनाओं को लॉन्च किया, उनमें 131 किलोमीटर

जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग का दोहरीकरण, 178 किलोमीटर अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) रेलमार्ग का दोहरीकरण, 272 किलोमीटर तूनी समदड़ी भीलड़ी रेलमार्ग का दोहरीकरण और भीलड़ी-समदड़ी लूनी जोधपुर-मेड़ता रोड- डेगाना-रतनगढ़ रेलमार्ग का विद्युतीकरण शामिल हैं।

पश्चिमोत्तर रेलवे की इन परियोजनाओं से राजस्था की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, क्योंकि इससे देसी और विदेश पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर जहां आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र है और यह भव्य किलाओं और खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आर्षित करता है, वहीं, सवाई माधोपुर रणथंभौर वन्य अभ्यारण के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां हर साल लाखों पर्यटक इस अभ्यारण की खूबसूरती को निरेखने के लिए आते हैं।

इसी तरह से अजमेर जहां व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र है और कपड़ा उद्योग के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, वहीं चितौड़गढ़ का किला और विजय स्तंभ चितौड़गढ़ की शौर्यता की आज भी गथा सुनाते हैं। इसे देखने के लिए हर साल लाखों देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं।

पश्चिमोत्तर रेलवे का लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग धार रेगिस्तान के किनारे बसे जोधपुर शहर को लूनी होते हुए जालौर को जोड़ता है। आपको बता दें कि जालौर एक आदिवासी बाहुल्य इलाका है और इस रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर इस इलाके के आदिवासियों को राज्य तथा देश के अन्य हिस्सों में तीव्र, सुगम और पर्यावण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया होगी।

पश्चिमोत्तर रेलवे की मुताबिक वह शत प्रतिशत विद्युतीकरण की दिशा में काफी तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में भीलड़ी-समदड़ी लूनी जोधपुर-मेड़ता रोड- डेगाना-रतनगढ़ रेलमार्ग का विद्युतीकरण काम किया जा रहा है। पश्चिमोत्तर रेलवे के अनुसार राजस्थान में 5700 किलोमीटर से अधिक रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जा चुका है, जो कि राज्य के कुल रेल नेटवर्क का 97 प्रतिशत हिस्सा है।

आपको बता दें कि भीलड़ी-समदही-लूनी- जोधपुर मेड़ता रोड-हेगाना-रतनगढ़ रेलमार्ग पश्चिमी राजस्थान को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है। इस रेलमार्ग विद्युतीकरण होने से यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल रेल यातायात की सुविधा मुहैया होगी।

General Desk

Recent Posts

विरासत, लोक कला- आधुनिकता को समेटे विश्वस्तरीय बन रहा है जयपुर का गांधीनगर स्टेशन, यात्री जल्द ही करेंगे वैश्विक सुविधाओं की अनुभूति

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…

2 hours ago

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

1 day ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

2 days ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

4 days ago